महाकुंभ को लेकर रेलवे स्टेशन पर भीड़:नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात::- डीएम-एसपी
महाकुंभ यात्रा को लेकर डीएम एसपी ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने अपने वरीय अधिकारियों के साथ मधुबनी रेलवे स्टेशन एवं जयनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । उन्होंने रेलवे एवं आरपीएफ के अधिकारियों के साथ कुंभ यात्रा को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर विधि व्यवस्था का संधारण, सुरक्षित रेल यात्रा,स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाएं एवं किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर रेलवे स्टेशन पर आपदा प्रबंधन विभाग की एसडीआरएफ टीम तैनाती आदि बिंदुओं पर व्यापक विचार विमर्श किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।-
महाकुंभ को लेकर जयनगर रेलवे स्टेशन पर भीड़:नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात::- डीएम-एसपी
जयनगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला और रेलवे प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जयनगर रेलवे स्टेशन पर अप्रत्याशित भीड़ के मद्देनजर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने स्टेशन का दौरा किया।भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो विभिन्न प्लेटफॉर्म पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हैं। रेलवे प्रशासन पहले से ही महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है, लेकिन लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं।वरिष्ठ अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। इनमें प्लेटफॉर्म के गलियारों को चौड़ा करना, अंतिम समय में प्लेटफॉर्म परिवर्तन से बचना और गैर-जरूरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाना शामिल है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि केवल संबंधित ट्रेन के यात्री ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करें। प्रशासन का मुख्य लक्ष्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनकी यात्रा को सुगम बनाना है।प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर जयनगर रेलवे पर श्रद्धालुओं कि भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को एक अहम निर्णय लिया है। अब उन लोगों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा, जिनके पास वैध यात्रा टिकट नहीं होगा। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन पर भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है।इस दौरान एसडीएम विरेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र दास, टी आई राजेश मोहन मल्लिक, सीडीओ गोल्डन कुमार, वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार, सीटीटीआई अर्जुन राउत, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार, रेल थानाध्यक्ष वीणा देवी,प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, प्रोग्राम पदाधिकारी कृष्ण कुमार चौधरी,जीविका बीपीएम अनिल कुमार, बीसीओ राकेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अश्वनी राज समेत अन्य मौजूद थें।
ReplyForward
|