नरकटियागंज ने कोलकाता को फाइनल  मुकाबले में 3 -1 से हराकर विजेता कप पर कब्जा जमाया

0
विजेता टीम टॉफी लेते

खजौली 

बिहार फुटबॉल संघ के द्वारा मान्यता प्राप्त एमएसएफसी ठेंगहा के तत्वावधान में शुक्रवार से आयोजित तीन दिवशीय अंतरराज्यीय महिला फ़ुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन रविवार को नरकटियागंज बनाम  कोलकाता के बीच  फाइनल मुकाबला खेला गया। नरकटियागंज ने कोलकाता को फाइनल  मुकाबले में 3 -1 से हराकर विजेता कप पर कब्जा जमा लिए। फाइनल मुकाबला को सांसद आरपी मंडल,विधायक सुधांशु शेखर  प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा,जयनगर अध्यक्ष कैलाश पासवान जीप सदस्य जितेंद कुमार भारती ,जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुनील कुमार सहित अन्य आगंतुक अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों की परिचय के बाद किक मारकर  खेल को प्रारंभ किया।फाइनल खेलने उतरी नरकटियागंज के टीम ने मैच के सुरुआति समय से ही कोलकाता के उपर हावी रहा। इस दौरान कोलकाता के गोल पोस्ट के इर्द गिर्द गेंद के साथ सुरु से ही नरकटियागंज के खिलाड़ी ने कोलकाता के ऊपर खेल के महज दस मिनट के अंदर गोल दाग कर अपनी बढ़त बनाकर कोलकाता के टीम को दबाब में डाल दी।इस दौरान कोलकाता अपनी ऊपर चढ़े पहली गोल की गम को भुला भी नही पाए थे कि नरकटियागंज के जर्सी नंम्बर 10 ने एकबार फिर कोलकाता की रक्षापंक्ति को भेदते हुए गोलकीपर को चकमा देते हुए अपनी टीम की बढ़त 2-0 से आग कर लिए।हलाकि इस दौरान कोलकाता के टीम के द्वारा लगातार बढ़त कम करने की हर एक कोशिश को नरकटियागंज के खिलाड़ी ने नाकाम कर दिया।मध्यांतर तक 2-0 से पिछड़ रही कोलकाता के टीम मध्यांतर के बाद खेल सुरु होते ही नरकटियागंज ने एक और गोल दाग कर अपनी बढ़त को मजबूत बनाते हुए 3-0 से आगे कर लिया। हलाकि इस दौरान कोलकाता की टीम ने नरकटियागंज के ऊपर दाग को बढ़त को कम करने की लगातार प्रयास कर रही थी।लेकिन नरकटियागंज के मजबूत रक्षापंक्ति के आगे हर कोशिश नाकाम रही। निर्धारित समय समाप्त होने पर नरकटियागंज ने कोलकाता को 3-1 से फाइनल मुकाबला हरा दिया। वहीं खेल समाप्त होने पर बेस्ट 11 कोलकाता के दीपिका नस्कर बेस्ट 22 नरकटियागंज के लवली कुमारी,बेस्ट गोल कीपर मोनी कुमारी और बेस्ट प्रतियोगिता नेहा शर्मा को मिला। वहीं विजेता व उप विजेता टीम को सांसद आरपी मंडल,विधायक सुधांशु शेखर,प्रमुख कुमारी उषा,जीप सदस्य जितेंद्र कुमार भारती, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान सहित अन्य आगंतुक अतिथियों के द्वारा विजेता और उप विजेता कप प्रदान किया गया। वहीं फाइनल मुकाबले को लेकर पूरे मैदान पर दर्शकों की भीड़ उमड़ चुकी थी। दर्शकों के द्वारा लगातार ताली बजाकर खिलाड़ी की हौसला बढ़ा रही थी। इस मौके पर मुखिया श्रीमोहन झा,सरपंच रामानंद ठाकुर,मो.अंसारी, सतीश कुमार,विनोद कुमार सिंह, डॉ. बलराम यादव,राम कुमार,संजीत कुमार,कमलेश कुमार,लालू कुमार ,जदयू जिला अध्यक्ष फूल भंडारी प्रखंडअध्यक्ष रामबाबू सिंह,सांसद प्रतिनिधि सत्रुधन राउत,सहित अन्य मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!