एक स्वस्थ व्यक्ति ही कर सकता है स्वस्थ समाज का निर्माण ;;- डॉ. मृणाल
डॉ. मृणाल फाउंडेशन ने किया “स्वास्थ्य समागम सह प्रशिक्षण शिविर” का भव्य आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित
बेनीपट्टी
बेनीपटी प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक रोड स्थित राजमहल विवाह भवन में रविवार को “स्वास्थ्य समागम सह प्रशिक्षण शिविर” का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मृणाल फॉउंडेशन ने मेदांता हॉस्पिटल, पटना एवं पालीका विनायक हॉस्पिटल, पटना के सौजन्य से किया। कार्यक्रम में बेनीपटी, कलुआही सहित मधुबनी जिले के विभिन्न इलाकों से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों पर सार्थ चर्चा हुई। साथ ही बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं फर्स्ट एड का प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. बी झा मृणाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा कि डॉ. मृणाल फाउंडेशन का उद्देशय ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को जनसुलभ बनाना है। हम इस बात का ध्यान विशेष रूप से रखते हैं कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों में सेवाभावना के साथ ही नवीन शोध की जानकारी एवं तकनीकी दक्षता भी हो।ध्यातव्य है कि उक्त कार्यक्रम में मेदांता हॉस्पिटल, पटना एवं पालीका विनायक हॉस्पिटल, पटना के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ ही जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बताते चलें कि डॉ. बी.झा मृणाल लगातार राज्य के विभिन्न जिलों में इस तरह का आयोजन करते रहते हैं। चिकित्सा के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में भी वे समान रूप से प्रतिष्ठित हैं और राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार हासिल कर चुके हैं।