स्वास्थ्य समागम सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ::- – डॉ मृणाल
डॉ बी झा मृणाल
बेनीपट्टी
बेनीपटी प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक रोड स्थित राजमहल विवाह भवन में आज रविवार को स्वास्थ्य समागम सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन डॉ मृणाल फॉउंडेशन के द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन मेदांता हॉस्पिटल पटना एवं पालीका विनायक हॉस्पिटल पटना के सौजन्य से किया जा रहा है। इस आयोजन में बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं फर्स्ट एड की प्रशिक्षण दी जाएगी। प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र भी मुहैया कराई जाएगी। कार्यक्रम में बेनीपटी, कलुआही एवं मधुबनी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए चिकित्सा क्षेत्र के लोग काफी संख्या में भाग लेंगे। इस शिविर में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी और प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस आयोजन को लेकर बिहार भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ बी झा मृणाल ने बताया कि इसका उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अद्यतन जानकारी प्रदान करना और उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है। जिसको लेकर क्षेत्र के लगभग गांवों में हमारी टीम के द्वारा चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मेंदाता हॉस्पिटल व पालीका विनायक हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों, विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। विदित हो कि डॉ बी झा मृणाल के द्वारा वर्षों से स्वास्थ्य कैम्प के साथ साथ स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर लगातार गतिविधि होती रहती है।