तीन दिवसीय अंतराज्यीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
खिलाड़ियों का समूह
खजौली
प्रखंड के ठेंगहा गांव स्थित फुटबॉल स्टेडियम में एमएसएफसी ठेंगहा के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतराज्यीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं प्रमुख कुमारी उषा के द्वारा शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच नरकटियागंज (बिहार) एवं रांची (झारखंड) टीम के बीच खेला गया। नरकटियागंज की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रांची की टीम को तीन शून्य से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। नरकटियागंज टीम की नेहा शर्मा को बेहतर खेल के लिए बेस्ट ट्वेंटी टू एवं रांची टीम की लाडली यादव को बेस्ट इलेवन का पुरस्कार दिया गया। वहीं रांची टीम की रीपा को बेस्ट गोलकीपर का खिताब दिया गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डीएम श्री वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिला फुटबॉल मैच के आयोजन से क्षेत्र की बालिकाओं में खेल के प्रति जागृति बढ़ेगी। ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं भी अपने परिश्रम के बल पर राज्य व देश का नाम रौशन करेगी। इस दौरान बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए दोनों टीम की खिलाड़ियों को उन्होने बधाई दी। वहीं सुदूर ग्रामीण परिवेश में आयोजित अंतराज्यीय महिला फुटबॉल मैच को देखने बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी थी। दर्शक लगातार तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन कर रहे थे। इस मौके पर जिला पार्षद जितेन्द्र कुमार भारती, जिला पार्षद दीपक कुमार सिंह, बीडीओ लवली कुमारी, बीपीआरओ हेम नारायण महतो, मुखिया श्रीमोहन झा, पंसस श्रीनाथ नागमणि, मनोज झा, रामनाथ पासवान, विकास यादव, पंसस प्रतिनिधि अमरेश कुमार सिंह, मो. अंसारी, डॉ.बलराम यादव, सतीश कुमार, जीबछ सिंह, संजीत कुमार, एसआई जितेश कुमार मिश्र, मदन उरांव, एसआई निधि कुमारी, लालू कुमार सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे। खेल के दौरान मैच रेफरी की भूमिका शंभू पंजियार ने निभाई।