हजारों नेत्र रोगियो का हुआ जांच, मुफ्त में दी गई दवाई भोजन और चश्मा
रोगियों को मुफ्त में दी जाती दवा
मधुबनी
एसके चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित शंकर नेत्रालय मधुबनी में 15 दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 11 हजार नेत्र रोगियों ने ओपीडी में अपना जांच कराया और करीब 3 सौ सेअधिक नेत्र रोगियों का आंख का ऑपरेशन किया गया । उक्त बातों की जानकारी डॉ एसके चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष संत कुमार चौधरी ने दी है। जानकारी के अनुसार 27 जनवरी से नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन शंकर नेत्रालय मधुबनी एवं कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा में चलाया जा रहा था। जिसका समापन 13 फरवरी को एक विशेष आयोजन कर किया गया । ज्ञात हो की डॉक्टर एस के चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा तीन दिवसीय कृषि स्वास्थ् शिक्षा महोत्सव का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा के परिसर में किया गया था। जिसमें स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था और वही शंकर नेत्रालय मधुबनी में भी नेत्र चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में देश के प्रसिद्ध शंकर नेत्रालय मधुबनी, वन वीट मेडिकल कॉलेज लखीनपुर खेरी उत्तर प्रदेश, वेदांत दिल्ली और बिहार यूनिट पारस, सूर्याकला सहीत कई अन्य अस्पताल के चिकित्सा उपस्थित थे। बताया गया कि सभी नेत्र रोगियों को मुफ्त में दवा उपलब्ध कराया गया और मुफ्त में नेत्र ऑपरेशन की गई। ज्ञात हो की शंकर नेत्रालय मधुबनी में प्रत्येक वर्ष नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है और बिहार एवं नेपाल के हजारों नेत्र रोगियों का जांच किया जाता रहा है। आवश्यकता पड़ने पर नेत्र ऑपरेशन भी किए जाते रहे हैं । संस्था के द्वारा यह कार्य करने से क्षेत्र में काफी प्रशंसा होती रही है।