मैथिल सामाजिक मंच इंदौर द्वारा श्री जानकी महोत्सव का भव्य आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित मधुबनी के कलाकार
मधुबनी
मध्यप्रदेश अप्रवासी मैथिल समाज की बहुचर्चित और विख्यात संस्था मैथिल सामाजिक मंच इंदौर द्वारा श्री जानकी महोत्सव का भव्य आयोजन शहर के विजय नगर स्थित आनंद मोहन माथुर सभागृह में किया गया ।
मंच द्वारा शहर में रह रहे प्रबुद्ध मैथिल का पाग, शाल , माला के साथ संस्था का स्मृति चिन्ह से सम्मान का आयोजन भी किया गया तदुपरांत विलुप्त हो रही सभ्यता एवं संस्कृति पर वक्ताओं द्वारा अपनी वक्तव्य रखा गया ।
कार्यक्रम में सांसद माननीय श्री शंकर लालवानी जी मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मानित किये गये। साथ ही इंदौर से दरभंगा तक ट्रेन और इंदौर से पटना तक हवाई सेवा शुरु करने के लिए प्रमुखता के साथ मांग रखने के लिए आश्वासन दिये ।आदित्यनाथ झा जी के मार्गदर्शन में संस्था के अध्यक्ष श्री उदय कांत ठाकुर जी की अध्यक्षता में पंकज झा जी, मुकेश झा जी, भारत भूषण झा जी एवं प्रचार प्रसार मंत्री नुनु झा मैथिल सहित सभी कार्यकारणी सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे ।