कृषि विज्ञान केन्द्र में चल रहा तीन दिवसीय महोत्सव हुआ सम्पन्न
प्रदेश के मंत्री दीप प्रज्वलित का उद्घाटन करते
बेनीपट्टी
एस के चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र चानपुरा बसैठ में हो रहे तीन दिवसीय कृषि, शिक्षा सह स्वास्थ्य महोत्सव एवं मेगा कृषि एकस्पो 2025 के तीसरे व अंतिम दिन रविवार 9 फ़रवरी को समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने दीप प्रजवलित कर किया। कार्यक्रम के शुरुआत में आँगनतुकों का छात्र छात्राओं द्वारा गणेश वंदना व सरस्वती वंदना के गीत से स्वागत किया गया।इस दौरान नेपाल के डिलीगेट द्वारा नेपाल के परम्परागत गीतों की प्रस्तुति की गई,जहाँ उपस्थित लोगों ने भारत नेपाल के मैत्री संबंध को गीत के माध्यम से सराहना करते दिखे।

इसके बाद सभी अतिथि मंचाशीन हुए ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यों का अवलोकन करने के पश्चात समस्त प्रतिभाशाली वैज्ञानिक एवं किसानों को उत्कृष्ट योगदान करने हेतु स्वयं पुरस्कृत किया। इस पुरे आयोजन में आये 123 स्टॉल लगाने वाले किसानों, लघु, मध्यम एवं सुक्ष्म उधमीयों, मिथिला शिल्प कलाकारों के प्रस्तुतियों को सुमित सिंह ने विशेष रूप से सराहा। इस तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम में उन्नत खेती के लिए नवीन तकनीक, परम्परागत खेती एवं क्रय विक्रय की आधुनिक नीतियों के ऊपर कई सेमिनार,

किसान गोष्टी एवं प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया।विश्व के पांच महादीपों से आये विशिष्ट अतिथिगण जिन्हे कि शिक्षा, कृषि एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में महारथ हासिल है, उन्होंने भारतीय किसानों व यहाँ के छात्र छात्राओं के साथ अपना अनुभव साझा किया जिससे भविष्य में बिहार के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।इस विशाल आयोजन के एक ही पखवाड़े में 2000 से अधिक किसानों व समस्त जनता को मुफ्त स्वास्थ्य जाँच व दवा भी मुहैया कराया गया। इस तीन दिवसीय महोत्सव में नेपाल के 52 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिससे भारत और नेपाल के सम्बन्ध में मजबूती और बल मिलेगा।

महोत्सव के दौरान अपने अभिभाषन में मुख्य अतिथि लेशी सिंह ने कहा कि कृषि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो उत्कृष्ट कार्य कृषि विज्ञान केन्द्र चानपुरा बसैठ द्वारा किया जा रहा है और इस केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर जो किसान खेती कर रहे हैं उससे मधुबनी बहुत आगे जायेगा और बिहार भी प्रगति करेगा और हमारा देश भी समृद्ध होगा। उन्होंने इस विशाल आयोजन के लिए एस के चौधरी शिक्षा न्यास के चेयरमैन डॉ. संत कुमार चौधरी का भी धन्यवाद व्यक्त किया।कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर, बिस्फी विधायक हरिभूषन ठाकुर बचोल सहित बड़ी संख्या में देश विदेश के किसान व वैज्ञानिक उपस्थित हुए।
ReplyForward
|