कृषि ,स्वास्थ्य और शिक्षा मजबूत होने से होगा देश का विकास ;;-संजय  झा

0
फीता काटकर उद्घाटन करते सांसद संजय झा
मधुबनी 
जिले के चानपुरा बसैठ में एस के चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट की संस्था कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य महोत्सव तथा मेगा कृषि एक्सपो 2025 का दुसरे दिन का उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य संजय झा ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांसद संजय झा ने अंतरराष्ट्रीय कृषि स्वास्थ्य और शिक्षा विषय पर किए जा रहे संगोष्ठी का उद्घाटन भी दीप प्रज्वलित कर किया। संजय झा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे महत्वपूर्ण विकास कार्यों की चर्चा करते हुएभी कहां की डॉक्टर एस के चौधरी के द्वारा कृषि स्वास्थ्य और शिक्षा विषयों पर किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय है । उन्होंने कहा कि देश-विदेश के वैज्ञानिकों और विद्वानों को बुलाकर किसानों के हित में काम करना काफी महत्वपूर्ण है, हम संत कुमार चौधरी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कराकर देश को कृषि क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र में और स्वास्थ्य क्षेत्र में मजबूत करने के दिशा में जो काम कर रहे हैं वह काफी सराहनीय है। । कार्यक्रम में सूरीनाम के एम्बेसडर  अरुण कुमार हार्डेन, बिहार सरकार के मंत्री  हरि सहनी, एस के चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ एस के चौधरी, कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर, राजस्थान के कुलपति डॉ वलराज सिंह, कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर, राजस्थान के कुलपति डॉ अरुण कुमार, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, दुर्गानंद झा, मिथिला शोध संस्थान के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ मित्रनाथ झा, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संदीप तिवारी सहित देश-दुनिया के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। डॉ एसके चौधरी शिक्षा न्यास के अध्यक्ष डॉक्टर संत कुमार चौधरी ने अतिथियों को मिथिला रीति रिवाज के अनुसार पाग दुपट्टा देकर सम्मानित किया । उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया और कहा कि इस कार्यक्रम में 29 देश के प्रतिनिधि आए हुए हैं और कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य विषयों पर विस्तार से चर्चा कर विश्व स्तर पर काम किया जाना निश्चित बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!