उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मानित हुए डीएम- एसपी

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार
मधुबनी
डॉ एस के चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा में तीन दिवसीय कृषि, स्वास्थ्य एवं शिक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम दिन कार्यक्रम का उद्घाटन केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा किया गया। संस्था के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैज्ञानिक, राजनीतिक प्रतिनिधि, किसानों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकरके द्वारा सम्मानित कराया गया ।

जिसमें मधुबनी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार भी शामिल थे । कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल के द्वारा जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के सम्मानित होने पर क्षेत्र के बुद्धिजीवी, समाज सेवी और गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई और शुभकामना दी है। ज्ञात हो कि जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में मधुबनी जिले में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए गए हैं। जिसके लिए राज्य सरकार ने भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं ।