प्राकृतिक खेती से ही किसानों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत::- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

कार्यक्रम का पिता काटकर उद्घाटन करते
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम उद्घाटन करते
मखाना माला से सम्मानित होते राज्यपाल
मधुबनी
मोहन झा
विकसित भारत का सपना और विकसित बिहार बनाने के लिए किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना परम आवश्यक है, आर्थिक स्थिति प्राकृतिक खेती से ही किसानों की मजबूती होगी, कम लागत और अधिक उपज से ही किसानों को लाभ होगा। उक्त बातें एसके चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित बेनीपट्टी प्रखंड के कॄषि विज्ञान केंद्र चानपुरा बसैठ में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि, शिक्षा स्वास्थ्य महोत्सव सह मेगा एग्री एक्सपो कार्यक्रम के प्रथम दिन का उद्घाटन करते हुए बिहार के पूर्व एवं केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर उपस्थित देश-विदेश के कार्यक्रम में आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने में किसानों की ही भूमिका सबसे अधिक होती है ।

इसीलिए किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए वर्तमान समय में किसानों को प्राकृतिक खेती करना चाहिए। जिससे लागत कम लगती है और उपज अधिक होती है। विकसित भारत का सपना देखने के लिए प्राकृतिक खेती सबसे उत्तम है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर संत कुमार चौधरी कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में बेहतरीन काम कर रहे हैं। करीब 39 देश से आए प्रतिनिधि कृषि के क्षेत्र में अपनी जानकारी किसानों तक साझा करेंगी जो काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से दोगुनी आमदनी होती है। प्राकृतिक खेती को उद्यम का दर्जा देना चाहिए। डॉ एसके चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा में शुक्रवार को कृषि ,स्वास्थ्य एवं शिक्षा महोत्सव की शुरुआत भगवती वंदना से की गई। उसके बाद कार्यक्रम में राम वंदना और सरस्वती वंदना का आयोजन महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा भव्य रूप से प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में केरल के राज्यपाल को मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार पाग डोपटा, गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं 29 देश से आए प्रतिनिधियों को भी पाग, डोपटा देखकर संस्था के अध्यक्ष संत कुमार चौधरी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव उपस्थित थे । उनको भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मधुबनी के पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने किया।

एसके चौधरी शिक्षा न्यास के अध्यक्ष संत कुमार चौधरी ने सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि पिछले कई वर्षों से कृषि स्वास्थ्य एवं शिक्षा का अंतरराष्ट्रीय आयोजन होता रहा है उन्होंन आयोजित कार्यक्रम में रसिया के ट्रेड कमिश्नर एबगिनी ग्रिबा, बेलारूस के राजदूत, नीदरलैंड, ओलेंड, चेक्कोस्लोवासिया, लिथुआनिया, सेंटपिटर्स वर्ग, बीकानेर, जोधपुर, जोबनेर, एलएमएनयू, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, नेपाल आदि जगहों के अतिथि, कुलपति, सेक्रेटरी, मेयर, मूर्धन्य विद्वानों के अलावे कई उपस्थित थे। कार्यक्रम को कुलपति अरुण कुमार पांडेये पूर्व मंत्री समीर महासेठ, नेपाल के अमित यादव, ग्लोरी स्वरूप ,लक्ष्मी नारायण पांडेये, लक्ष्मी निवास पांडेये, ने किया। कार्यक्रम में मधुबनी के जिला अधिकारी वर्मा और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार उपस्थित थे।