सीमा क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य समापन

0
युवाओं का ग्रुप फोटो
मधुबनी 
नेहरू युवा केंद्र, मधुबनी के बैनर तले नगर के चंद्रा कॉम्प्लेक्स में आयोजित पांच दिवसीय सीमा क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि एसडीएम सदर, मधुबनी  अश्वनी कुमार की उपस्थिति में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए।  उत्तर प्रदेश टीम के लीडर शिवम शर्मा  ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन *मिथिला पाग और चादर के माध्यम से किए गए पारंपरिक स्वागत ने उन्हें गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव का अहसास कराया। उन्होंने मधुबनी डीएम से संवाद के अनुभव को विशेष बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।  दूसरे दिन बैंकिंग साक्षरता सत्र में भाग लेकर उन्होंने वित्तीय जागरूकता को एक महत्वपूर्ण सीख बताया। तीसरे और चौथे दिन क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप, मरनिया में सैनिकों से संवाद, बॉर्डर एवं ग्राम भ्रमण, मिथिला चित्रकला संस्थान में पेंटिंग क्लास और मिथिला हाट में जलपान एवं नौका विहार* को उन्होंने अविस्मरणीय अनुभव बताया।  मध्य प्रदेश से सरिता और ओडिशा से शिवश्च समेत अन्य प्रतिभागियों ने भी अपनी स्मृतियों को साझा किया।  समापन सत्र में कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान देने वाले मिथिला फाउंडेशन के आदित्य चौधरी, सूरज कुमार मंडल, कौशल किशोर, राकेश रोशन, सोनू कुमार आदि सदस्यों को एसडीएम अश्वनी कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।  यह आयोजन न केवल युवा प्रतिभागियों के लिए एक ज्ञानवर्धक अनुभव बना, बल्कि सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक समझ को भी बढ़ाने में सहायक रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!