तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि, शिक्षा स्वास्थ्य महोत्सव सह मेगा एग्री एक्सपो का आयोजन 7, 8 व 9 फरवरी को:: डॉ एस के चौधरी-

–डॉ संत कुमार चौधरी
बेनीपट्टी
एसके चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित बेनीपट्टी प्रखंड के कॄषि विज्ञान केंद्र चानपुरा बसैठ में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि, शिक्षा स्वास्थ्य महोत्सव सह मेगा एग्री एक्सपो का आयोजन 7, 8 व 9 फरवरी को होगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन का उद्घाटन केरल सह बिहार के पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर एवं दूसरे दिन का उद्घाटन राज्यसभा सांसद सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय कुमार झा करेंगे। दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन होगा। तीसरे दिन समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। यह जानकारी एसके चौधरी शिक्षा न्यास के अध्यक्ष सह देश के नामचीन शिक्षा न्यासी डॉ. संत कुमार चौधरी ने केवीके चानपुरा बसैठ के सभागार में पत्रकारों को रविवार को दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1994 में स्थापित यह संस्थान भारत एवं बिहार सरकार के सहयोग से 30 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि पर कार्यक्रम कर रहा है। वर्ष 1997 में जगद्गुरु शंकराचार्य कांचीपुरम ने शंकर नेत्रालय, वेदमती भवनाथ चौधरी एजुकेशन एवं कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना देखा था। विगत वर्ष 2003 से केंद्रीय कृषि मंत्री राजनाथ सिंह के समय से अंतरराष्ट्रीय कृषि गोष्ठी, शिक्षा सम्मेलन, स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र चिकित्सा शिविर आदि कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है। इसमें राज्यपाल, विभिन्न देशों के राजदूत, प्रतिनिधि, वैज्ञानिक, राजनेता, केंद्रीय व राज्य मंत्री, पदाधिकारी आदि भाग लेते रहे हैं। उन्होंने बताया कि 7, 8 व 9 फरवरी 2025 को आयोजित कार्यक्रम में रसिया के ट्रेड कमिश्नर एबगिनी ग्रिबा, बेलारूस के राजदूत, नीदरलैंड, ओलेंड, चेक्कोस्लोवासिया, लिथुआनिया, सेंटपिटर्स वर्ग, बीकानेर, जोधपुर, जोबनेर, एलएमएनयू, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, नेपाल आदि जगहों के अतिथि, कुलपति, सेक्रेटरी, मेयर, मूर्धन्य विद्वानों के अलावे कई राजनेता, मंत्री, विधायक, एमएलसी आदि भाग लेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय महाआयोजन में किसान गोष्ठी, मेला, कृषि, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी प्रदर्शनी, स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र चिकित्सा शिविर, कला व संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि राज्य व देश को छोड़कर कुल 39 देशों के प्रतिनिधि आहूत उक्त कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वो पूरे मिथिलावासी से इस आहूत कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील करते हैं।