ऐतिहासिक बजट,मिथिला के विकास को नई दिशा ::-डॉ. किरण कुमारी झा

डॉ किरण कुमारी झा
मधुबनी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महिला मोर्चा पूर्व उपाध्यक्ष मधुबनी नेत्री डॉ किरण कुमारी झा ने 2025-26 के केंद्रीय बजट को मध्यम वर्ग और बिहार-मिथिलांचल के विकास के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि आयकर सीमा को 12 लाख रुपये तक कर मुक्त करने का निर्णय करोड़ों मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत है। इससे बचत बढ़ेगी, क्रय शक्ति मजबूत होगी और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि 2014 तक इनकम टैक्स की छूट मात्र 2 लाख रुपये थी, जो अब 12 लाख तक कर दी गई, यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार मध्यम वर्ग के आर्थिक सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही, बिहार और मिथिलांचल के विकास को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने मखाना बोर्ड की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर परियोजना, दरभंगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विस्तार, औद्योगिक कॉरिडोर और फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स जैसी योजनाओं को मंजूरी दी।शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और महिला सशक्तिकरण को भी इस बजट में प्राथमिकता दी गई है, जिससे हर वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट बिहार के विकास, रोजगार और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा। बजट को ऐतिहासिक बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महिला मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष मधुबनी की नेत्री डॉक्टर किरण कुमारी झा ने कहा है कि वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण ने मिथिला के प्रतीक चिन्ह मिथिला पेंटिंग से सजी हुई सारी जो सारी मिथिला आगमन पर उन्हें पद्मश्री दुलारी देवी के द्वारा दिया गया था। इस साड़ी को पहनकर मिथिला वाशियों के गौरव को अपने साथ लेकर 2025-26 का बजट पेश किया,जो मिथिला को विकास के नए आयाम पर ले जाने वाला है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की यह दूरदर्शी पहल आत्मनिर्भर बिहार और समृद्ध मिथिला के सपने को साकार करेगी।यह बजट हर वर्ग – किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के वंचित तबकों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है। भाजपा नेत्री डॉ किरण कुमारी झन कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ,भाजपा और एनडीए सरकार को धन्यवाद दिया ,जिन्होंने बिहार और मिथिला के विकास को प्राथमिकता देते हुए इस क्षेत्र के हर नागरिक की आकांक्षाओं का सम्मान किया।
ReplyForward
|