दरभंगा ई-कॉमर्स निर्यात कार्यशाला*का हुआ आयोजन 

0
बैठक करते अधिकारी
मधुबनी
मनीष कुमार आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के अध्यक्षता में आज विदेश व्यापार महानिदेशालय डीजीएफटी   कोलकाता, बिहार सरकार  एवं एफ ० आई ० ई ० ओ ०  के संयुक्त  तत्त्वावधान में दरभंगा  में  निर्यात बंधु योजना के अंतर्गत ई -कोमर्स  निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण और सफल कार्यशाला का आयोजन आयुक्त कार्यालय के सभागार हुई।कार्यशाला में मुख्य अतिथि  श्री मनीष कुमार, ( आईएएस ), आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा द्वारा  इस तरह के आयोजनों के  महत्त्व पर बल दिया. उन्होंने कहा की भारत सरकार  की विदेश नीति, 2023  और राज्य  सरकार की निर्यात नीति मे ई -कॉमर्स  निर्यात को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया  गया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा संभाग के प्रमुख निर्यात मदों जैसे मखाना  एवं मिथिला पेंटिग, अन्य हस्त शिल्प व विविध प्रकार के कृषि उत्पाद ( आर्गेनिक)  के निर्यात को बढ़ाने ने में ई -कॉमर्स   की बड़ी भूमिका होने जा रही है.   उन्होंने इस तरह के आयोजनों  एवं  जागरूकता कार्यक्रमों  को नियमित तौर पर किये जाने पर बल दिया. प्रमंडलीय आयुक्त  ने  मिथिला को विश्व व्यापक पहचान देने वाले एक्सपोर्टर एवं अन्य लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि दरभंगा मिथिला  कला -संस्कृति की हृदय स्थल है । मिथिला संस्कृति नेपाल में भी दो तिहाई है अन्य राज्यों में भी फैली हुई है।  आज खुशी की बात है कि दरभंगा में एक प्रयोगिक कार्यक्रम हुआ। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर ,झंझारपुर दलसिंह सराय आदि एक्सपोर्ट के क्षेत्र में हब बन जाएगा। बिहार राज्य भारत के सर्वाधिक निर्यात करने वाले राज्यों में 18 वें स्थान पर है। जिसको टॉप में लाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है। मखाना के लिए अलग से बोर्ड का गठन किया जा रहा है। जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन ने कहा कि बिहार की आकांक्षा बढ़ी है।  अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में बिहार ने देश की तुलना में काफी उल्लेखनीय वृद्धि की है ।उन्होंने कहा कि मधुबनी में मिथिला सिल्क एवं पेंटिंग ,दरभंगा में मखाना, समस्तीपुर में हल्दी और बेगूसराय में लाल मिर्च काफी मात्रा में उत्पादन होता है। जिला एज एक्सपोर्ट हब्स और निर्यात बंधु योजना के तहत स्थानीय निर्यातकों  सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित हुआ ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ई-कॉमर्स से संबंधित सरकारी योजनाओं वित्तीय सुविधाओं और वैश्विक बाजार अवसरों के संबंध में काफी जानकारी दी गई है।कार्यक्रम में उपस्थित मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि निर्यात को बढ़वा देने के लिए लगातार प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटे निवेशकों को भी आगे लाना होगा। हर व्यक्ति का सहयोग अपेक्षित है। बिचौलियों को इससे दूर रखनाहोग ।समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री रौशन कुशवाहा ने कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए गुणवत्ता को बढ़ाना होगा ।पैकिंग को बेहतर तरीके से करना होगा ।मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को विस्तार करना, होगा। । कच्चे माल को सही ढंग से  प्रोसेसिंग भी जरूरी है।कार्यक्रम का संचालन अरनव चक्रवर्ती कार्यपालक प्रबंधक एफ आइ ई ओ पूर्वी क्षेत्र ने किया।इस कार्यशाला में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार ,संयुक्त सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी राजेश कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क दरभंगा  सत्येंद्र प्रसाद  ,सुश्री सुरुचि कुमारी  उद्योग परियोजना प्रबंधक और वरीय अधिकारी उपस्थित थे।कार्यशाला में प्रतिभागिता करने वाले निर्यातकों , उद्यमियों  एवं    हस्त शिल्पियों  आदि के प्रश्नो का निराककरण   गया ।  फियो  के प्रतिनिधि श्री अर्नब  चक्रबर्ती ने फियो के द्वारा निर्यातकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत  कराया तथा आयुक्त महोदय को  इस आयोजन को प्रदान करने वाली समस्त सहायताओं के लिए अत्यंत आभार प्रकट किया गया.।आज इस कार्यशाला में दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर  जिलों के 200 से अधिक प्रमुख निर्यातकों और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने कहा कि अब हम लोगों को निर्यात के क्षेत्र में काफी जानकारी मिली है। हम लोगों का हौसला बढ़ा है और दुगने उत्साह के साथ अब निर्यात के क्षेत्र में कार्य करेंगे। दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के निर्यातकों को इस कार्यशाला से व्यापार में  आगे  बढ़ाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। —

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!