बेनीपट्टी थाना पुलिस के द्वारा मो फिरोज को मारपीट के मामले में एसपी ने पांच पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड

जानकारी देते एसपी योगेंद्र कुमार
मधुबनी
मधुबनी के पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बेनीपट्टी थाना पुलिस के द्वारा कटिया गांव के फिरोज के साथ की गई दुर्व्यवहार के मामले में पांच पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता को जो बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष के पद पर थे उन्हें मधुबनी हेड क्वार्टर बुला लिया गया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मो0 फिरोज, पिता-मो0 युनुस, ग्राम+पोस्ट-कटैया, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी के द्वारा बेनीपट्टी थाना के विरूद्व मोटरसाईकिल चेकिंग के दौरान मारपीट करने एवं अन्य कतिपय आरोप लगया गया हैं। मो0 फिरोज दिनांक-01.02.2025 को पुलिस कार्यालय, मधुबनी में आकर पुलिस अधीक्षक, मधुबनी से मिलकर सारी बात बतायी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय), मधुबनी को जाॅचकर रिर्पोट समर्पित करने का निर्देश दिया गया। इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय), मधुबनी ने सी0सी0टी0भी0 फूटेज का अवलोकन कर, बेनीपट्टी थाना के पदाधिकारी,कर्मी, मो0 फिरोज एवं अन्य साक्षी का बयान लेकर जाॅच रिर्पोट समर्पित कि गई है। प्रथम दृष्टया में 1. स0अ0नि0 मुकेश कुमार, 2. हवलदार रंजीत, 3. सिपाही-557 विक्रम कुमार, 4. चौकीदार सुरेश पासवान एवं 5. चौकीदार सुरदीप मंडल बेनीपट्टी थाना को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र, मधुबनी में योगदान करने का निर्देश गया है तथा परि0 पुलिस उपाधीक्षक, गौरव गुप्ता को थानाध्यक्ष, बेनीपट्टी थाना से स्थानांतरित करते हुए पुलिस कार्यालय, मधुबनी में योगदान देने का आदेश दिया गया है। स्थिति सामान्य हैं। विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हैं।