सरस्वती पूजा, के अवसर पर मधुबनी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई::- एसपी

एसपी योगेंद्र कुमार
मधुबनी
मधुबनी के पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने जिले में सरस्वती पूजा को लेकर शांति माहौल बनाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी है ।उन्होंने एक बयान जारी कर बताया है कि सरस्वती पूजा के सभी पंडालों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारीऔर कर्मी तैनात किए गए है एवं पूजा पंडालों की निगरानी सी सी टी भी एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी । सरस्वती पूजा प्रतिमा के सभी विसर्जन जूलूस का पुलिस के द्वारा विडियों ग्राफी कराई जायेगी। शांति भंग करने की संभावना वाले 3726 व्यक्तियों पर बीएनसीसी की धारा 135 के तहत 5-5 लाख रूपया का बॉन्ड भरवाया गया है।डीजे का उपयोग पंडाल , विसर्जन में पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा यदि डीजे पाया गया तो जप्त किया जाएगा तथा डीजे संचालको पर प्राथमिकी , गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी। पूरे जिले में 323 डीजे संचालकों से 5-5 लाख रूपया का बॉन्ड भरवाया गया है।
सीसीए -3 के तहत 12 व्यक्तियों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है। सरस्वती पूजा के सभी पंडालों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी तैनात किए गए है एवं पूजा पंडालों की निगरानी सीसीटीवी एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी ।