छात्र-छात्राओं को वर्तमान एवं भविष्य के राष्ट्र के स्तंभ के रूप में रेखांकित किया;;- डीएम अरविंद कुमार वर्मा
देश भक्ति एवं संस्कारों के धनी है,::-जिलाधिकारी
दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते जिलाधिकारी और विद्यालय के निदेशक
विद्यालय के निदेशक डीएम को सम्मानित करते
मधुबनी
मोहन झा
देश भक्ति एवं संस्कारों के धनी है, यहां के बच्चे मिथिला हृदय स्थली स्थानीय मधुबनी के रीजनल सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान जिला समाहर्ता अरविंद कुमार ने स्कूल के सभागार के मंच से अपने उदगार व्यक्त किए। दीप प्रज्वलन के पश्चात सॉल एवं मोमेंट देकर विद्यालय के निदेशक डॉ राम श्रृंगार पांडे ने उनका अभिनंदन किया। अपने उद्बोधन में जिला समाहर्ता अरविंद कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को वर्तमान एवं भविष्य के राष्ट्र के स्तंभ के रूप में रेखांकित किया । वही एक मूर्तिकार के रूप में शिक्षक शिक्षिकाओं को भी हृदय से धन्यवाद दिया एवं उत्साह वर्धन किया।

बच्चों उपस्थित जन समूह ने उनके इस प्रेरणादाई शब्दों को लेकर जोरदार तालियां बजाकर स्वागत अभिनंदन किया साथ ही समाहर्ता अरविंद कुमार वर्मा बच्चों को परिवार से श्रेष्ठ जनों से जुड़े हुए रहने के लिए कहा और आधुनिक जो संचार तकनीक है उसका सार्थक उपयोग का सुझाव भी दिया । इसके पश्चात अपने स्वागत भाषण में निदेशक डॉ राम श्रृंगार पांडे ने उपस्थित गण्यमान के प्रति अपने धन्यवाद एवं कृतज्ञता अर्पित की साथ ही उन्होंने कहा कि यह जो विद्यालय है यह सब कुछ यहां के जनमानस का है।

यह उनके परिश्रम का फल है, उनके स्नेह का फल है, उनके सहयोग का फल है, और सब कुछ यहां के समाज के आशीर्वाद से ही फलीभूत हुआ है। अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा ने उपस्थित गणमान्य पोल स्टार के निदेशक कैलाश भारद्वाज , प्राचार्या भारती झा, ट्रिनिटी स्कूल के निदेशक श्री आर के झा, ग्लोबल संस्कार भारती के निदेशक विजय रंजन, विवेकानंद मिशन विद्यापीठ के निदेशक श्रवण पूर्वे , सेवानिवृत पूर्व प्राचार्य शत्रुघ्न ठाकुर मनोज चौधरी, प्रख्यात साहित्यकार कवि डॉक्टर शुभ कुमार बरनवाल ,डॉ दीपक त्रिपाठी, शैक्षणिक निदेशक इंजीनियर प्रत्यूष परिमल, डॉ पीयूष परिमल, मधु कुमारी, ज्योत्सना डॉ डिंपल कुमारी, प्रशासक राजीव कुमार ,सरोज कुमार, सहायक प्राध्यापक धर्मेंद्र कुमार ,डॉ राजकुमार भारती, उप प्राचार्य पवन कुमार तिवारी ,सखी बहिनपा से श्रीमती विभा जी शाहिद सभी शिक्षकों का अपने नौनिहालों के साथ आए उनके माता-पिता अभिभावकों का एवं समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।

सभी गणमान्य ने अपने उद्गार अपने संक्षिप्त शब्दों के साथ व्यक्त किया। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात बच्चों के देशभक्ति एवं भक्ति नृत्य को देखकर जिला समाहर्ता सहित सभी गणमान्य ने जमकर तालिया बिखेरी। बच्चों के द्वारा विद्यालय के विशाल प्रांगण में विभिन्न प्रकार के कलाकृतियों के व्यंजनों के एवं अन्य अन्य विषयों के सुंदर पंडाल में स्टॉल लगाया गया था जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी स्टॉल पर घूम कर उनकी जानकारी ली ।उनका उत्साहवर्धन किया सभी अतिथियों के साथ सभी बच्चों ने दिनभर इसका आनंद उठाया।पूरे दिन भर बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति काव्य पाठ भाषण माला पौरुष पराक्रम, देश भक्ति ,भक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की व्यवस्था एवं सस्पेंस करने में हनुमान झा , रविंद्र कुमार , संतोष कुमार , शैलेंद्र पांडे , अनिल कुमार , आशा कुमारी अनामिका कुमारी अनुपम कुमारी अर्चना कुमारी आदि आदि सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय प्रबंधन के जुड़े सभी लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका से इस कार्यक्रम को अत्यंत भव्य से संपन्न किया कल पुनः सीनियर छात्रों उत्सव है।