हरिमोहन झा हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कारवाई
हरिमोहन झा हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कारवाई
फोटो सऺख्या 2 पुलिस चिपकती इस्तेहार
बेनीपट्टी
सहारा न्यूज़ ब्यूरो
बेनीपट्टी थाना के चर्चित हरिमोहन झा हत्याकांड के दो फरार आरोपितों के घर आज थाना पुलिस ने न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के बाद ढ़ोल बजवाकर इस्तेहार चिपका दिया है।ज्ञात हो कि विगत वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में हरिमोहन झा को रात्रि में घर से दूर फोन कर अपराधियों ने बुलाकर गोली मार दी थी। जिस पर कारवाई तेज करते हुए आज पुलिस ने ग्राम धनौजा निवासी हैप्पी मिश्रा और विक्रांत मिश्रा उर्फ़ बॉबी मिश्रा के घर पर ढ़ोल बजवाकर इस्तेहर चिपका दिया है।इस संदर्भ में डीएसपी बेनीपट्टी निशिकांत भारती ने कहा कि इस कारवाई के बाद भी फरार आरोपियों ने सरेनडर नहीं किया तो आरोपितों के घरों की चल सम्पति की कुर्की की कारवाई भी की जायेगी।इस कारवाई में प्रशिक्षमान डीएसपी सह थाना अध्यक्ष गौरव गुप्ता, थाना के एस आई कंदन बास्की, ए एस आई रंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे।
ReplyForward
|