24 घंटे के अन्दर अवैध हथियार लहराते हुए वायरल विडियो के मामले में 5 अभियुक्त गिरफ्तार।

0
जानकारी देते मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार
मधुबनी
फुलपरास थानांतर्गत सूचना मिली कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियार लहराते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें खोपा कॉलेज के मैदान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगभग 20 मोटरसाईकिल से 40-45 की संख्या में युवक हाथ में तिरंगा लिए हुए गाना-बजाना कर रहे साथ ही दो युवक के हाथ में अवैध हथियार लहराते हुए एक ने हर्ष फायरिंग की है।सूचना प्राप्त होते ही (फुलपरास थाना) द्वारा त्वरित कर्रवाई करते हुए अवैध हथियार लहराने वाले युवक 1. ओमप्रकाश यादव, पिता-रामाधीन यादव, साकिन-महुलिया उत्तरावारी टोला, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी 2. दिनेश कुमार साहु, पिता-भोला साहु, साकिऩ+थाना-अररिया संग्राम, जिला-मधुबनी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि अवैध हथियार 3.सुभम यादव, पिता-सूरज यादव, साकिन+थाना-फुलपरास, मधुबनी के पास है तत्पश्चात सुभम यादव की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की तो वे अपने नानीहाल गांव फुलपरास थानांतर्गत हुलासपट्टी में नाना के घर में अपने अन्य साथियों 4. पंकज यादव, पिता-लच्छीराम यादव 5. विष्णुदेव यादव, पिता-गंगाप्रसाद, दोनो साकिन-नवटोल, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी को अवैध हथियार 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस, 01 संदिग्ध मोबाईल के साथ 03 अन्य मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!