बेनीपट्टी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वें गणतंत्र दिवस

0
राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते अधिकारी
बेनीपट्टी 
बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों व नीजी संस्थानों में रविवार को हर्षोल्लास के साथ 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह पर झंडोतोलन कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस दौरान अनुमंडल मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मिश्र के द्वारा सार्वजनिक झंडोतोलन किया गया।जहाँ उपस्थित अधिकारीयों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी।अनुमंडल कार्यालय परिसर में कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मिश्र ,एसडीपीओ कार्यालय परिसर में डीएसपी निशिकांत भारती,अवर निबंधन कार्यालय परिसर में अवर निबंधन पदाधिकारी अमित कुमार,अनुमण्डलीय अस्पताल बेनीपट्टी में अस्पताल उपाधिक्षक डॉ. विकास एम.हरिनंदन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पी एन झा, शहीद भवन में कार्यपालक दंडाधिकारी,सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय परिसर में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रशिक्षमान डीएसपी सह थाना अध्यक्ष गौरव गुप्ता,अरेर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष नेहा निधि, प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख सोनी देवी, नगर पंचयात कार्यालय परिसर में मुख्य पार्षद मंजू देवी, ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय परिसर में सहायक अभियंता शिवानी झा,बेतौना पंचयात स्थित राईस मील पर पंचयात की मुखिया लीला देवी, दामोदरपुर पंचायत में मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा, बिशनपुर पंचयात में मुखिया साबिया खातून, बसैठ पंचयात कार्यालय परिसर में मुखिया जिलानी आज़ाद, मेघवन पंचयात भवन कार्यालय परिसर में मुखिया साबरा खातून, सलहा पंचायत भवन कार्यालय परिसर में मुखिया रिझन ठाकुर सहित सभी जगहों पर सम्बंधित संस्था के प्रधान व अधिकारीयों ने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्यालय स्थित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में समारोह स्थल पर स्वछता ही सेवा विषय पर जागरूकता को लेकर नगर पंचयात की ओर से झांकी निकाली गई ।इसके आलावा कई नीजी स्कूलों,व अन्य संस्थानों के द्वारा भी झांकी निकाला गया।इस दौरान सभी झांकियों का जायजा कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मिश्र ने लिया, जहाँ प्रथम तीन उत्कृष्ट झांकी प्रस्तुत करने वाले संस्थान को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!