चार दिनों के अंदर कोढा गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार::- एसपी

0
जानकारी देते एसपी
मधुबनी
सहारा न्यूज़ ब्यूरो
शनिवार के देर शाम आरक्षी अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बीते दिन 20 जनवरी 2025 को समय करीब 11 बजे जयनगर किसान भवन के पास सेलरा निवासी प्रमिला देवी का पर्स जिसमें 50हजार नगद पासबुक, आधारकार्ड एवं मोबाइल उक्त अपराधियों द्वारा छिन लिया गया था। इस घटना के संदर्भ में जयनगर थाना कांड संख्या 18/24 के अंतर्गत घटना में संयुक्त अपराधियों की गिरफ्तारी छीने गए रुपया एवं सामानों के बरामदगी के हेतु पुलिस अधीक्षक मधुबनी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठित किया गया। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नंबर एवं अपराध कर्मियों के बारे में पता कर छापामारी किया जा रहा था। उसी क्रम में दिनांक 24 जनवरी 25 को गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान से पता चला कि उक्त अपराध कर्मी घटना में प्रयुक्त चोरी के मोटरसाइकिल से जयनगर में घूम रहा है। विशेष टीम एवं पैंथर मोबाइल के द्वारा नाकाबंदी कर शहिद चौक पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः उदय कुमार पिता महेश यादव मन्नू यादव पिता रोशन यादव सखी नया टोल थाना कोढा जिला कटिहार बताया। वहीं पकड़ाए  दोनों अपराधियों का विधिवत तलाशी लेने पर अपराध कर्मी उदय कुमार के पास से एक मोबाइल 11  हजार 500 नगद 10 ग्राम ब्राउन शुगर बिना सिम कार्ड का एक मोबाइल₹10हजार एवं 10 ग्राम ब्राउन शुगर एक मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया। पकड़े अपराध कर्मियों द्वारा बताया गया कि यह लोग अक्सर छिनतै की घटना का अंजाम देते हैं ।और छीने हुए पैसे से ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री करते हैं। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्रमिला देवी से छिने गए लगभग 28 हजार ब्राउन शुगर खरीद बिक्री में खर्च कर दिया था। गिरफ्तार अपराध कर्मी का आपराधिक इतिहास लखीसराय औरंगाबाद पूर्णिया में विभिन्न मामलों में दर्ज है। विशेष टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर बिपलब कुमार पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस निरीक्षक अनूप कुमार पुलिस अवध निरीक्षक मुकेश कुमार निरीक्षक शुभम कुमार संतोष कुमार मिथिलेश कुमार कुमार समरेंद्र संतोष कुमार साहनी अशोक मालाकार रमन राज एवं मनोहर कुमार तकनीकी कोषांग से शामिल थे
तिसियाही गांव के छात्र को स्कॉर्पियो से कुचलने वाला चालक गिरफ्तार भेजे गए जेल ;;-एसपी
विगत दिनों पहले बेनीपट्टी थाना अंतर्गत तीसियाही गांव के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो  गई थी। मृतक  घर के इकलौता चिराग था। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को दर्दनाक बताया है। इस दुर्घटना पर बयान देते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि, स्कार्पियो चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया।  जिसकी मौत मौके पर हो गया था। मौत हो जाने के बाद परिजन के द्वारा वाहन चालक के विरुद्ध बेनीपट्टी थाना में आवेदन दिया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारी टीम आवेदन मिलने के बाद  गंभीरता पूर्वक कार्य करते हुए बेनीपट्टी के ही रहने वाले चालक ईश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे जेल भेज दिया गया।
मधुबनी पुलिस ने जनवरी माह में की बड़ी उपलब्धि
मधुबनी पुलिस ने जनवरी माह में बेहतर कार्य किया है। अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर मधुबनी पुलिस विशेष टीम गठित कर जिले में इस माह रात दिन कार्य किया है। इस दौरान बड़ी सफलता भी मिली है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक योगेंद्र  कुमार ने पत्रकारों को बताएं कि, जिले के सभी एसडीपीओ  के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया था। एसडीपीओ  के नेतृत्व में गठित टिम ने अवैध हथियार की तस्करी पर रोक लगाने हेतु कारवाई किया। कार्रवाई के दौरान चार देसी कट्टा, चार देसी पिस्टल,19 जिंदा कारतूस बरामद किया। जबकि 15 किलो गांजा, 580 बोतल नशीली दवा, एक ट्रक से 6 हजार 13 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ा है।  एसपी ने बताया कि विभिन्न कांड के फरार अभियुक्त 540 आरोपी को पकड़ा है।  जिसे जेल भेज दिया गया। आगे बताया  मधुबनी पुलिस को निर्देशित किया गया था, कि जिले के विभिन्न संवेदनशील जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर वाहन जांच करें। जांच के क्रम में 70 मोटरसाइकिल,14 चार पहिया वाहन जप्त किया गया। जबकि 42 हजार जाली नोट भी पकड़ा है। एसपी ने बताया खुटौना थाना अंतर्गत मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन होना एक बड़ी उपलब्धि है। अगर गन फैक्ट्री का उद्भेदन नहीं होता तो,अपराधियों बड़े पैमाने पर गन की तस्करी करते और अपराध जिले अंतर्गत बढ़ता ही जाता। समय रहते ही मधुबनी पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर दिया। इसमें बताया कि आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई करने को लेकर मधुबनी पुलिस टीम गठित की है। अब अपराधी अपराध करने से डरेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!