सबकी भागीदारी से ही लोकतंत्र होगा मजबूत;;-जिलाधिकारी 

0
कार्यक्रम में उपस्थित डीएम
मधुबनी
हम भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर,धर्म,वर्ग,जाती,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”उक्त शपथ डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा  ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष  में आयोजित 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के उद्घाटन के उपरांत उपस्थित सभी नव मतदाता एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मियों  को दिलाई।उन्होंने कहा की सबकी भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत बन सकता है। उन्होंने कहा कि हमे अपने एक-एक वोट के महत्व को समझना होगा। उन्होंने कहा कि विवेकपूर्ण मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा।लोकतंत्र में समझदारीपूर्ण भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। इसके पूर्व उपनिर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया गया,साथ ही कार्यक्रम के उद्देश्य पर संक्षिप्त प्रकाश भी डाला गया साथ ही वोट के महत्व के संबंध में भी विस्तार से प्रकाश डाला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2025 के अवसर कई  बी0एल0ओ0 को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सम्मानित भी किया।कार्यक्रम में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2025 की पूर्व संध्या पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश को भी प्रसारित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निम्न बीएलओ को पुरस्कृत भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में डीडीसी दीपेश कुमार, एडीएम शैलेश कुमार,एडीएम आपदा संतोष कुमार,नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम विभागीय जांच नीरज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रश्मि,  डीपीआरओ परिमल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सहित सभी पदाधिकारी,कर्मी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!