सरकार बनी तो भ्रष्टाचार जो सरकारी तंत्र में व्याप्त हैं उसे जड़ मूल समाप्त करेंगे;– तेजस्वी

सभा को संबोधित करते तेजस्वी
सभा में लोगों की भीड़ उमड़ी
फुलपरास
स्थानीय श्री कृष्ण यादव प्लस टू उच्च विद्यालय बरही फुलपरास के मैदान में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। महती समारोह को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मेरा जन्म पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर जी के निधन के बाद हुआ जरूर है लेकिन उनका कार्य व उनका विचार अपने माता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व पिता लालू प्रसाद यादव जी के मुंह से सुन कर समझा हूं और जाना हूं। तेजस्वी ने कहा कि मेरी माता राबड़ी देवी पिता लालू जी जब चपरासी क्वार्टर में रहा करते थे तब स्वर्गीय ठाकुर जी को अपने हाथों से खाना बना कर खिलाती थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्व कर्पूरी ठाकुर जी ने पिछड़ों को 12% आरक्षण दिए थे उसे आगे बढ़ाने का मेरे माता पिता के मुख्यमंत्री काल में हुआ मेरे पिताजी ने जहां 14% बढ़ाए तो माता जी ने 18% आरक्षण की व्यवस्था की थी।

जयंती समारोह में प्रतिपक्ष के नेता ने आगामी विधान सभा चुनाव के लिए आहवान करते हुए कहा कि सभी पिछड़ा व अति पिछड़ा दलित मिल कर यदि सरकार बनाते हैं तो सबसे पहले सरकार बनने के एक महीना बाद ही मां बहन मान योजना के तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे,।200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।भ्रष्टाचार जो अभी सभी सरकारी तंत्र में व्याप्त हैं उसे जड़ मूल समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि जब मेरी 17 महीने की सरकार बनी थी तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जबकि साढ़े तीन लाख नौकरी की प्रक्रिया कर के हटे थे जिसमें एनडीए सरकार में प्रश्नपत्र लीक हो जाती है। गरीबों के लिए उन्होंने कहा कि जिसके पास घर नहीं हैं उसे एक लाख रुपए जिसे जमीन नहीं है उसे एक लाख बीस हजार रुपए देने की घोषणा किया गया। सभा को पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम,आलोक कुमार मेहता,अब्दुल बारी सिद्दिकी,पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल,राज्य सभा सांसद,मनोज झा,संजय यादव,उदय नारायण चौधरी,भोला यादव,शक्ति सिंह यादव, लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया।प्लस टू श्री कृष्ण यादव उच्च विद्यालय सहित आसपास के सड़क बैनर पोस्टर से पटा हुआ था।समारोह में राजद के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे।सभा की शुरुवात में राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री मंगनीलाल मंडल के नेतृत्व में जदयू सहित अन्य पार्टी छोड़कर राजद में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया।श्री मंडल के साथ राजद में शामिल होने वालों में प्रमुख लोगो मे घोघरडीहा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अनिल कुमार मंडल,जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव चुल्हाई कामत,अधिवक्ता बलराम साह, बाबुबरही के पूर्व प्रखंड प्रमुख शोभाकांत राय,मधेपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख के पति लालेश्वर सिंह, खुटौना प्रखंड जदयू के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कामत,झंझारपुर प्रखंड के जिला पार्षद मो रेजाउद्दीन सहित 150 लोग राजद में शामिल हुए।तेजस्वी सहित सभी नेताओं ने सर्व प्रथम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के फोटो चित्र पुष्प अर्पित श्रद्धा निवेदित किया।मधुबनी जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव की अध्यक्षता एवं झंझारपुर के जिलाध्यक्ष वीरबहादुर राय के संचालन में अयोजित सभा को प्रमुख नेताओं के अलावा देवनारायण यादव,रामबहादुर यादव,ब्रह्मानन्द यादव,उमेश यादव,डॉ धनवीर यादव,मिंटू शहजादा,ईश्वर गुरमेता,रामानंद बनैता,कौशल किशोर,मेराज आलम,रणधीर सेन,बबीता कुमारी,जयनन्दन यादव सहित काफी संख्या में स्थानीय नेताओं ने सभा को संबोधित किया।