मंदिरों में हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ डॉ मृणाल की मुहीम, बांटी गई 11 हज़ार हनुमान चालीसा की प्रति

कार्यक्रम में उपस्थित लोग
बेनीपट्टी
अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा होने पर बुधवार को बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व प्रसिद्द चिकित्सक डॉ बी झा मृणाल के सौजन्य से बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ को लेकर चालीसा की प्रति उपलब्ध कराई गई। जिसमें बढ़ चढ़कर सनातन धर्मावलम्बियों ने अपनी सहभागिता दी. आयोजन को सफल बनाने के लिए डॉ बी झा मृणाल की टीम गांव गांव जाकर मंदिरों में चालीसा का वितरण करते हुए सामूहिक पाठ के लिए लोगों को जागरूक किये. जिसका असर भी दिखा। बड़े ही उत्साह के साथ लोगों ने इसमें भाग लिया. इस बाबत डॉ मृणाल ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का सपना हर एक भारत वासी ने देखा था, हम भी सौभाग्यशाली है जो वर्ष 2024 में 22 जनवरी के इस ऐतिहासिक दिन के गवाह बनें. इससे बड़ा उत्सवी दिन भारतवर्ष के लिए कोई नहीं है। ऐसे में इस दिन को भव्य व यादगार बनाने के लिए हमारी टीम ने यह मुहीम चलाई, जिसमें लोगों का उत्साह भी खूब दिखा।