सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, गांव में पसरा मातम

रोते बिलखते परिजन
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी हरलाखी मुख्य सड़क के नंदी भौज चौक पर बुधवार के सवेरे तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर, जिससे घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल चालक 22 वर्षीय छात्र सोनू कामत की मौत हो गई और उनके पिता रामनरेश कामत गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय सैकड़ो लोगों ने सड़क जामकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और स्कॉर्पियो की तलाशी करने और अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग करने लगे । सड़क जाम कर रहे लोगों से प्रशासन के द्वारा वार्तालाप के बाद जाम हटाया गया। जानकारी के अनुसार तिसियाही गांव के रामनरेश कामत अपने 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के साथ मोटरसाइकिल से नंदी भौज चौक गए थे । जहां तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही छात्र सोनू कामत की मौत हो गई। पिता राम नरेश कामत गंभीर रूप से जख्मी हो गए । स्थानीय लोगों ने सोनू कामत और उनके पिता को बेनीपट्टी सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने सोनू कुमार की मौत बताया और पिता को उपचार कराया गया। बताया गया कि मृतक सोनू कामत सिक्किम में बी फार्मा के छात्र थे और वह छुट्टी में घर आए हुए थे घटना के बाद गांव में मातम माहौल बन गया यह दर्दनाक घटना आसपास के गांव में भी लोगों को शोकाकुल कर दिया।