
मंदिरों में होगा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, बांटी गई 11 हज़ार हनुमान चालीसा की प्रति::-डॉ मृणाल
डॉ बी झा मॄणाल
बेनीपट्टी
अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा होने पर बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन होगा. इस बाबत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ बी झा मृणाल के द्वारा बेनीपट्टी क्षेत्र के दर्जनों गांवों के मंदिरों पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के लिए हनुमान चालीसा की प्रति पहुंचाई गई है। डॉ मृणाल व उनकी टीम के द्वारा गांव गांव जाकर इस आयोजन में ग्रामीणों द्वारा सहभागिता देने की अपील की जा रही है. वही इस मुहीम को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह दिख रहा है. इस बाबत डॉ मृणाल ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्ष भारतीय काल गणना के अनुसार भी मनाया गया, रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी यानी 22 जनवरी 2024 को की गई थी. ऐसे में 22 जनवरी की तारीख भी सनातन धर्मावलम्बियों के लिए बहुत ख़ास है. इस दिन को और भी भव्य बनाने के लिए यह मुहीम चलाई जा रही है। जिसमें हनुमान चालीसा की करीब 11 हज़ार प्रति बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव व मंदिरों पर पहुंचाई गई है। कई जगहों पर हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ संगीतमय मानस पाठ का भी आयोजन किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा नेता डॉ बी झा मृणाल के पटना स्थित पालीका विनायक हॉस्पिटल के द्वारा लगातार मेडिकल कैंप लगाकर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा भी दी जा रही है।