अतिपिछड़ा के एकलौता नेता मंगनी लाल मंडल ने राजद की सदस्यता ग्रहण करने से जिले में जदयू को झटका

0
सदस्यता ग्रहण करते पूर्व मंत्री सांसद
लदनियां
जिले में जदयू को तगड़ा झटका लगा है।  बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू के गदवार नेता अतिपिछड़ा के एकलौता नेता मंगनी लाल मंडल ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। श्री मंडल बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राम चन्द्र पूर्वे , अब्दुल बारी सिद्दीकी, के समझ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजद में शामिल होकर राजद की सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद श्री मंडल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आबादी के हिसाब से सभी महिलाओं के लिए सरकार बनने पर माई बहिन योजना की शुरुआत कर 2500 रुपए महीना दिया जाएगा। निशक्तजन, विकलांग पेंशन को बढ़ाकर 400 से 1500 कर दिया जाएगा। विधवा माता बहनों को मिलने वाली पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1500 रुपए किया जाएगा।वॄद्धजन पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति माह किया जाएगा। इतना ही नहीं प्रत्येक घर में 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगी। श्री मंडल ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने इस सबके बावजूद पढ़ाई, कमाई,दवाई जैसे मजबूत व जनसरोकार से जुड़े समस्या को समक्षते हुए समक्षते हुए इसे राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उठाने व सरकार बनने पर लागू करने की बात कही है। नीतीश कुमार आज तक जनहित में काम नहीं कर लोगों को ठगने का काम किया है। श्री मंडल ने कहा अतिपिछड़ा, पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु जो काम करेंगे मैं और मेरा समाज उस पार्टी के नेता के साथ है।मेरा आकांक्षा एम एले, एमपी बनने की नहीं है, अपितु अतिपिछड़ा, पिछड़ा के विकास, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार और शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई की व्यवस्था बनाने वाले लोगों से है। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पार्टी ही है जो जनहित के मुद्दे पर चर्चा व समाधान की बात किया है और करने की बात सोचता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के इसी काम का कायल हो कर हमने राजद का दामन थामा है।अब हमें अतिपिछड़ा, पिछड़ा वर्ग को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करना है और 2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!