सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को अपर समाहर्ता शैलेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अधिकारी शपथ लेते
मधुबनी
सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर आमजनों को यातायात नियमों के अनुपालन यथा सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को अपर समाहर्ता शैलेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ पूरे मधुबनी जिले में आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों से जागरूक कराएगा। साथ ही सड़क पर सदैव यातायात नियमों के पालन के लिए जिला परिवहन कार्यालय मधुबनी में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु एवं आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण किया गया। सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर आमजनों को यातायात नियमों के अनुपालन यथा सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से जागरूक करने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह रथ पूरे मधुबनी जिले में आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों से जागरूक कराएगा।जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि बिहार सड़क सुरक्षा माह के दौरान आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जिला प्रशासन व परिवहन विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर मोटरयान निरीक्षक श्री अजय शंकर, एवं अन्य पदाधिकारी/ कर्मचारी सम्मिलित हुए।