राज कुमार यादव स्मृति टेनिस बॉल ईनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

खेल का उद्घाटन करते प्रमुख
खजौली
शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के छपराढी गांव स्थित जय बजरंग क्रिकेट क्लब छपराढी के तत्वावधान में स्व.राज कुमार यादव स्मृति टेनिस बॉल ईनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट के उदघाटन मुकाबला दरभंगा बनान खजौली के बीच खेला गया 17 से 23 जनवरी तक आठ टीमों के बीच खेले जाने टी 20 ईनामी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट को विधिवत रूप से प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह,खजौली पैक्स अध्यक्ष शियशरन कुमार,पंसस रघुवीर गरेरी,युवा समाजसेवी रबीन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप उदघाटन किया। टूर्नामेंट के प्रथम मुकाबला में खजौली ने दरभंगा को एकतरफा मुकाबले में 123 रनों से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। टॉस जीता कर दरभंगा के टीम के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने फैसला को खजौली के बल्लेबाज ने गलत साबीत करते हुए अंकित के 153 और प्रभातचंद्र की 115 रनों के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर दरभंगा के सामने जीत के लिए 343 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। वहीं दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम खजौली के गेंदबाजों के सामने 18 ओवर में महज 219 रनों पर ही सिमट गई।खजौली के बल्लेबाज अंकित कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं इस दौरान मैदान के चारों तरफ दर्शकों की भारी भीड़ लगी हुई थी।प्रत्येक छक्के, चौके व विकेट पर तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहा था वहीं इस दौरान एम्पायर की भूमिका रंधीर राठौर, रंजीत कुमार स्कोरर प्रिंस कुमार और रूपेश कुमार थे वहीं कॉमेंटेटर रजन कुमार के रूप में भूमिका निभाया। इस मौके पर प्रवीण शर्मा,राजीव कुमार,आदित्य कुमार,नीतीश कुमार,कृष्ण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।