लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, एक देसी कट्टा, 34500 नकद तथा दो मोबाइल बरामद,::- डीएसपी

जानकारी देते डीएसपी
खुटौना
फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने शुक्रवार को खुटौना थाना में प्रेसवार्ता किया। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि बीते बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के बेलदारी स्थित बगीचे के समीप हथियार का भय दिखाकर सेंटर से लौट रहे आशिर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी राजकुमार मंडल, मो. आजाद तथा सुभांकर कुमार से 80000 रूपए नगद समेत दो टैब, दो मोबाइल तथा उनके आईडी व आधार कार्ड के लूट की वारदात को अंजाम दिया था। खुटौना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर में मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त दो अपराधियों समेत एक देसी कट्टा, 34 हजार 5 सौ रुपए नकद तथा तीन मोबाइल को बरामद किया है। डीएसपी ने आगे कहा कि खुटौना पुलिस के इस तीर्व कार्रवाई में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के आलावा पीएसआई सुनंदा कुमारी, योगेन्द्र यादव, इंद्रजीत कुमार, दिनेश कुमार तथा रणवीर पासवान आदि शामिल थे। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र के परसाही निवासी 25 वर्षीय रूपेश कुमार पासवान तथा 21 वर्षीय अमित कुमार पासवान के रूप में हुई है। डीएसपी ने आगे कहा कि गिरफ्तार सभी अपराधियों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है और इस घटनाक्रम में शामिल अन्य अपराधियो के गिरफ्तार हेतु धरपकड़ की जा रही है।