अपराधियो द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति को करें चिन्हित- डीआईजी

0
एसडीपीओ व सर्कल इंस्पेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण
एसपी सहित जिले के अधिकांश डीएसपी और अनुमंडल के सभी एसएचओ रहे मौजूद
 इंस्पेक्टर कार्यालय में निरीक्षण करते डीआईजी
झंझारपुर
सहारा न्यूज़ ब्यूरो
अपराध से अर्जित करने वाले अपराधियो की संपत्ति चिन्हित करें।उनकी संपत्ति सीज की जाएगी। सभी थाना में कम से कम दो ऐसे ऐसे अपराधी को चिन्हित करें जो अपराध में संलिप्त है और उनकी संपत्ति बढ़ी है। उनकी संपत्ति सीज होगी।  उक्त निर्देश डीआईजी डॉक्टर स्वप्ना गौतम मेश्राम ने दी।उन्होंने कहा कि यह डीजीपी का मुख्य निर्देश सभी एसएचओ के लिए  है। जिसे एसडीपीओ मॉनिटरिंग करेंगे। जेल से बाहर आने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा पेंडिंग कांड को काफी नीचे लाने, शराब के लंबित मामले को लगभग शून्य करने का भी निर्देश डीआईजी ने दिया। वे शुक्रवार को झंझारपुर पहुंची थी। 
डीआईजी सबसे पहले एसडीपीओ कार्यालय पहुँची। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीआईजी सलामी लेने के बाद एसडीपीओ कार्यलय में निरीक्षण को पहुँची। वित्तीय वर्ष 2024 -25 का वार्षिक निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विभिन्न संचिकाओं का अवलोकन किया। काफी देर तक अभिलेख में अंकित निरीक्षण टिपण्णी के बाबत जानकारी ली। 
एसडीपीओ के कार्यालय निरीक्षण के बाद डीआईजी झंझारपुर के सर्किल इंस्पेक्टर बी के बृजेश के कार्यालय पहुंची। कार्यालय के बाहर कुछ देर अधिकारियों से थाना भवन में बन रहे निर्माण कार्य के बाबत जानकारी ली। फिर काफी देर तक सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में संचिकाओं का निरीक्षण किया। उनके जाने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया की अपराध से अर्जित संपत्ति को चिन्हित करने का डीजीपी सर का मुख्य निर्देश है। जिसे डीआईजी मैडम ने कड़े शब्दों में चिन्हित करने को कहा है। एसपी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में उन्होंने  कांड के निष्पादन में तकनीकी अनुसंधान पर फोकस करने को कहा है। डीआईजी के साथ एसपी योगेंद्र कुमार के अलावा मधुबनी से हेड क्वार्टर डीएसपी रश्मि, मधुबनी के किप्रोबेशन डीएसपी अंकुर कुमार, लाइन डीएसपी जितेंद्र प्रसाद, ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार, प्रोबेशन डीएसपी सह बेनीपट्टी के एसएचओ गौरव गुप्ता के अलावा इंस्पेक्टर बी के बृजेश और झंझारपुर अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष मौजूद थे। जिनमे  झंझारपुर थाना के एसएचओ रंजीत कुमार, आरएस थाना के एसएचओ अरविंद कुमार, भैरव स्थान थाना के एसएचओ सुनील कुमार झा, रुद्रपुर थाना  के एसएचओ आयशा कुमारी, अंधराठाढ़ी थाना के एसएचओ राहुल कुमार, लखनौर थाना के एसएचओ रेणु कुमारी, मधेपुर थाना के एसएचओ प्रकाश चंद्र राजू, भेजा थाना के एसएचओ सूरज कुमार मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!