गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीएम के कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई बैठक
बैठक करते एसडीएम
बेनीपट्टी
अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ठ में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 मनाये जाने के संबंध में एसडीओ बेनीपट्टी मनीषा की अध्यक्षता में गुरुवार 16 जनवरी को बैठक आहूत की गई।बैठक के शुरुआत में गणतंत्र दिवस समारोह बनाये जाने की तैयारी को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर आपस में विचार विमर्श किया गया।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह-2025 धूमधाम से मनाया जायेगा। मुख्य समारोह श्री लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी के प्रांगण में आयोजित की जाएगी जहां अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के द्वारा सार्वजनिक झंडोत्तोलन किया जायेगा। पूर्व की भांति स्थानीय नीजी तथा सरकारी विद्यालय के बच्चे अपने विद्यालय के बैनर के साथ समारोह स्थल पर उपस्थित रहेंगे। समारोह में स्काउट गाइड के बच्चों के साथ-साथ अन्य इच्छुक नीजी तथा सरकारी विद्यालय के बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। जिसकी निगरानी एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी पुलिस निरीक्षक बेनीपट्टी अंचल को सर्वसम्मति से सौंपी गई है । इसके बाद इच्छुक नीजी तथा सरकारी विद्यालय एवं विभिन्न संस्थान की ओर से झांकी प्रस्तुत किया जायेगा जिसकी तैयारी का अनुश्रवण कार्यपालक दंडाधिकारी बेनीपट्टी के द्वारा किया जायेगा। तीन सर्वश्रेष्ठ झांकी एवं भाग लेने बाले अन्य झांकी को भी प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा। श्रेष्ठ झांकी के चयन हेतु तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल का चयन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें पुलिस निरीक्षक बेनीपट्टी अंचल, कार्यालय दंडाधिकारी बेनीपट्टी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी को शामिल किया गया। मंच से मिथिलांचल प्राइड पब्लिक स्कूल बेनीपट्टी की छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान एवं मेडोना इंग्लिश स्कूल के छात्राओं के द्वारा झंडा गीत प्रस्तुत किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि महादलित टोलों में झंडोत्तोलन की तैयारी की निगरानी उनके द्वारा किया जायेगा। थानाध्यक्ष बेनीपट्टी को गणतंत्र दिवस के दिन यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई तथा नगर पंचायत बेनीपट्टी के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि समारोह के दिन संपूर्ण बेनीपट्टी के सड़कों की साफ-सफाई तथा समारोह स्थल की साफ सफाई सुनिश्चित किया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि झंडोत्तोलन में जहां तक संभव हो नए झंडे का प्रयोग किया जाए, दाग लगा हुआ एवं कटे-फटे झंडे का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जायेगा। बैठक में बीडिओ बेनीपट्टी महेश्वर पंडित,अवर निबंधक बेनीपट्टी, नगर पंचायत बेनीपट्टी के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रूपन साह, कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद , बीआरपी जीतेन्द्र कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सुशील कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ०पीएनझा, राजकुमार झा,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन झा,मोहम्मद हारूण, दिलीप कुमार झा, मनोज कुमार कामत,राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार चौधरी,बीपीएल जीविका, बेनीपट्टी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार गण उपस्थित थे।