January 15, 2025

भाषा, संस्कृति, धरोहर के विषय को लेकर विचार गोष्ठी और खीचड़ी भोज कार्यक्रम 

0
मकर संक्रांति पर भोज
मधुबनी
मिथिला वाहिनी द्वारा  बुधवार को पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार भाषा, संस्कृति, धरोहर के विषय को लेकर विचार गोष्ठी और खीचड़ी भोज कार्यक्रम मध्य विद्यालय पंडौल के बगल में किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री विद्यानंद ठाकुर ने किया।इस कार्यक्रम में रहिका, पंडौल प्रखंड के कार्यकर्ता सहयोगी सदस्य के अलावा स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिथिला वाहिनी श्री मिहिर कुमार झा महादेव ने उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन करते हुए तिला संकराइत की बधाई और शुभकामना दी तथा कहा कि इसी दिन पंडौल प्रखंड के अयाची डीह सरिसवपाही में मिथिला वाहिनी की स्थापना 15 जनवरी 2015 को की गई।तब से लेकर आज तक मिथिला वाहिनी मिथिला ,मैथिली और मैथिल के चहुंमुखी विकास हेतु लगातार प्रयास कर रही है साथ ही गुलाबीमय मिथिला अभियान के माध्यम से लोगों को जोड़कर मिथिला, मैथिली और मैथिलों का चहुंमुखी विकास हेतु काम कर रही है। उन्होंने कहा कि तिला संकराइत का पर्व हम लोगों को एकजुट होने का संदेश देता है। जहां तिल हमको अपने अंतिम समय, ताकत तक मातृभूमि का ऋण चुकाने को तो खीचड़ी हम लोगों को आपस में एकजुट होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि मिथिला वाहिनी का प्रयास है कि लोगों को स्थानीय स्तर गांव पंचायत प्रखंड जिला में ही रोजगार उपलब्ध हो जिसके लिए संगठन लगातार आवाज बुलंद कर रही है साथ ही इस हेतु जनप्रतिनिधियों और सरकार पर भी दवाब डालती है जिसका सुखद परिणाम आना शुरू हो गया है। मिथिला वाहिनी आज से एक नया आवाज बुलंद करेगी ‘हमरा गामे में रोजगार चाही’ इसके लिए गुलाबीमय मिथिला अभियान के माध्यम से संगठन के कार्यकर्ता अभियान चलाएगी और बेरोजगार लोगों की सूची बनाकर इस दिशा में प्रयास करेगी। गोष्ठी को शिवशंकर ठाकुर, दुर्गानंद यादव, गंगाराम पासवान,भवेश भारती सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी लालू यादव, कार्यक्रम संयोजक पवन कहार,सह प्रमुख दीपक ठाकुर,दीपेश ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता सहयोगी सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत जय जय भैरवी गोसाउनी गीत से हुई जबकि समापन पर सभी लोगों ने जय मातृभूमि का उद्घघोष करते हुए खीचड़ी का आनंद लिया। कार्यक्रम में जो कार्यकर्ता उपस्थित हुए  उसमें प्रमुख रूप से झुलन चौपाल,शरद कुमार झा,राजू चौपाल, बैजु महतो, ललिता देवी, रंजना कुमारी,महेश सिंह, उत्तिम यादव, सुशील राम,राजनारायण पासवान छोटु मंडल त्रिवेणी पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता सहयोगी सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!