टाटा 407 व बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार तीन व्यक्ति की मौत
घटनास्थल पर भीड़
खजौली
खजौली से कलुआही जाने वाली मुख्य सड़क में ठाहर गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय ठाहर के पास बुधवार को 11 बजे एक टाटा 407 व एक बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार तीन व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक तीनों आपसी रिश्तेदार थे तथा एक ही परिवार से जुड़े हुए थे। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा दिया है। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगती ग्राम निवासी गणेशी मंडल के पुत्र सचिन मंडल उम्र 23 तथा उनके बड़े दामाद पंडौल थाना क्षेत्र के अनदह ग्राम निवासी जगदीश मंडल के पुत्र राजेश मंडल उम्र 35 व उन्हीं के छोटे दामाद दरभंगा महाराजी पोखर निवासी लक्ष्मण मंडल के पुत्र भरत मंडल उम्र 32 के रुप में हुई है। बताया जाता है। कि सचिन अपने दोनों बहनोई के साथ एक ही बाइक से किश्त भुगतान करने मधुबनी गया था। मधुबनी से वे तीनों वापस एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर मंगती लौट रहा था। जहां रास्ते में करीब 11:00 बजे राजकीय मध्य विद्यालय ठाहर के पास विपरीत दिशा से आ रही सीमेन्ट लदी एक टाटा 407 से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की घटनास्थल पर ही बाइक सवार तीनों व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए। टाटा 407 के चालक मौके का फायदा उठाकर घटना स्थल से फरार हो गया। स्थानीय थाना पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त टाटा 407 व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि खजौली-कलुआहीध मुख्य सड़क में राजकीय मध्य विद्यालय ठाहर के पास तीखा मोड़ है। जिस कारण बाइक चालक ने विपरीत दिशा से आ रही टाटा 407 को दूर से नहीं देखा।बाइक की गति अधिक थी। चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही टाटा 407 से उनकी बाइक टकरा गई। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है। दुर्घनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ReplyForward
|