January 15, 2025

प्रगति यात्रा ने मधुबनी जिले के समावेशी विकास को दी एक नई दिशा –: रंजीत कुमार झा

0
रंजीत कुमार झा
झंझारपुर 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई प्रगति यात्रा ने मधुबनी जिले के समावेशी विकास को एक नई दिशा दी है । उनके कुशल मार्गदर्शन में मिथिलांचल, विशेष रूप से मधुबनी जिले में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं । मुख्यमंत्री की प्राथमिकता रही है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संतुलित विकास सुनिश्चित हो और विकास की धारा राज्य के हर हिस्से तक पहुंचे । इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा की महत्वपूर्ण भूमिका भी प्रशंसनीय रही । उनके सामूहिक प्रयासों से मिथिलांचल क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सफलता मिली है । जारी प्रेस विज्ञप्ति में जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि पूर्व की मुख्यमंत्री यात्राओं की तरह इस बार की प्रगति यात्रा में भी जिले को विकास की नई सौगातें मिली हैं । इन प्रयासों के परिणामस्वरूप मधुबनी में सड़क परिवहन, बिजली आपूर्ति, विद्यालय भवन निर्माण, सिंचाई और कृषि के क्षेत्र में नहर परियोजनाओं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण और कला व उद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं । इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने कई नई योजनाओं की घोषणा की, जिनमें कमला-पुरानी कमला-जीवछ नदियों की इंटरलिंकिंग, पश्चिमी कोसी नहर के बिंदेश्वर स्थान उप-शाखा नहर का सुदृढ़ीकरण और मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण शामिल हैं । इसके अतिरिक्त, मधुबनी जिले में स्थित माँ सीता और प्रभु श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का भी निर्णय लिया गया है । श्री झा ने कहा कि मुख्यमंत्री और संजय कुमार झा के समर्पण और दूरदर्शी नेतृत्व के कारण मिथिलांचल के विकास की यात्रा निरंतर जारी है । इस प्रगति यात्रा ने न केवल जिले के विकास को गति दी है, बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित और समृद्ध करने की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!