January 10, 2025

नगर पंचयात बेनीपट्टी की ओर से कंबल का हुआ वितरण 

0
कमल वितरण करते
बेनीपट्टी 
नगर पंचयात बेनीपट्टी के कार्यालय परिसर में आज शुक्रवार 10 जनवरी को नगर पंचयात के सभी 22 वार्डों में गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण मुख्य पार्षद मंजु देवी की अध्यक्षता में शिवर के माध्यम से किया गया।कंबल वितरण सभी 22 वार्डों में 25 लोगों सहित सफाई कर्मियों को भी दिया गया। नगर पंचयात बेनीपट्टी की तरफ से आज करीब 800 कंबल का वितरण किया गया जिससे इस कराके की ठंड में गरीब व असहाय लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी श्री आनंद ने कहा कि इस कराके की ठंड को देखते हुए गरीब व असहाय परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कंबल का वितरण किया गया है।इस कंबल वितरण कार्यक्रम में नगर पंचयात बेनीपट्टी के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, स्वछता पदाधिकारी शिव कुमार, प्रधान लिपिक रोहित कुमार,उप मुख्य पार्षद दीप शिखा,पार्षद अध्यक्ष राम वरण राम,पार्षद सुनील नायक, हेना कौसर व फैसल अंसारी भी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!