January 10, 2025

सीएम के प्रगति यात्रा में उद्योग एवं पर्यटन मंत्री रहेंगे मौजूद

0
झंझारपुर
उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा का टूर प्रोग्राम आप्त सचिव विजय कुमार ने जारी किया है। जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा में मिथिला हाट के बैंक्विट हॉल में प्रगति की समीक्षा कार्यक्रम के दौरान नीतीश मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। श्री मिश्रा 11 जनवरी के देर शाम ही झंझारपुर पहुंचेंगे और 12 जनवरी को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 13 एवं 14 जनवरी को झंझारपुर क्षेत्र के ही विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बताया गया कि संभवत पर्यटन मंत्री बनने के बाद मिथिला हाट में नीतीश मिश्रा का यह पहला आगमन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। 2 वर्ष 1 दिन पूर्व वर्ष 2023 में मिथिला हाट के उद्घाटन के समय नीतीश मिश्रा मौजूद थे, मगर उस वक्त वे पर्यटन मंत्री नहीं थे। मिथिला हाट पर्यटन विभाग की धरोहर है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!