12 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी पहुंचेंगे:: – डीएम
दुर्गीपट्टी,सुक्की साइफन के बाद पहुंचेंगे अररिया संग्राम
दो घंटे तक विभिन्न कार्यक्रम और स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण
फोटो सऺख्या 1 मुख्यमंत्री के प्रोग्राम के संदर्भ में स्थानीय जनप्रतिनिधि से वार्ता करते डीएम
झंझारपुर
मुख्यमंत्री 12 जनवरी को मधुबनी जिले में पहुंचेंगे। उनके संभावित कार्यक्रम में दरभंगा से सीधे खुटौना के दुर्गीपट्टी में आना है। दुर्गीपट्टी के बाद वह खजौली के सुक्की साइफन जाएंगे। उसके बाद अररिया संग्राम के रिवर फ्रंट का उद्घाटन करेंगे। उक्त बातें जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को मिथिला हाट परिसर में निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि झंझारपुर में विदेश्वर स्थान के समीप नहर के विस्तारिकरण कार्यक्रम के प्रस्तावित कार्य को देखेंगे। इसके बाद पैटघाट पुराना कमला नदी के विस्तारीकरण पूर्णोधार कार्य को अपनी नजरों से देखेंगे।वहाँ से आने के बाद मिथिला हाट के बैंक्वेट हॉल में जिले के तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ विकास और प्रगति के बाबत समीक्षा बैठक करेंगे। उक्त जानकारी के बाद डीएम ने यह भी जोड़ा की अंतिम कार्यक्रम मिनट टू मिनट अभी आना बाकी है। संभावित कार्यक्रम के आधार पर ही तैयारी की जाती रही है। लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक जिला पदाधिकारी अररिया संग्राम के रिवर फ्रंट से लेकर हेलीपैड और मिथिला हाट तक पहुंचे थे। जिला पदाधिकारी दुर्गीपट्टी के बाद अररिया संग्राम पहुंचे थे और सबसे पहले वह रिवर फ्रंट का स्थल निरीक्षण करने गए। वहां बने शौचालय का भी निरीक्षण किया। सीएम के रिवर फ्रंट के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को भी देखा। रिवर फ्रंट पर बने पुल पर सीएम के जाने के रास्ते में जो भी अवरोध था उसको हटाने का भी निर्देश दिया। बताया गया कि मुख्यमंत्री कारकेट की टू लेयर सुरक्षा व्यवस्था रिवर फ्रंट पर रहेगी। इसके अलावा जिला पुलिस अलग से सुरक्षा देंगे। यहां से जिला पदाधिकारी हेलीपैड स्थल पर पहुंचे। दुर्गा मंदिर स्थित हेलीपैड स्थल में आम लोगों से मिलने को लेकर स्थानीय एसडीएम से चर्चा की। उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि बिना सूची के किन्हीं को भी हैलीपैड तक आने नही दिया जाय। मिलने वाले की सूची पहले से ही प्रशासन के पास रहनी चाहिए। डीएम हेलीपैड स्थल से निकलकर मिथिला हाट पहुंचे। जहां कार्यक्रम के बाबत स्थानीय दो पंचायत के मुखिया से भी कार्यक्रम के बाबत कुछ फीडबैक लिया। स्पष्ट बताया कि सुरक्षा कड़ी है। किसी भी अवांछित तत्व को पर कड़ी नजर रखने की निर्देश सुरक्षा बल को दिया गया हैं। आम लोग भी मुख्यमंत्री का स्वागत करें।