छापेमारी कर बड़ी संख्या में शराब,व दो तस्कर गिरफ्तार::-डीएसपी
जानकारी देते डीएसपी
बेनीपट्टी
गुप्त सुचना पर बेनीपट्टी पुलिस ने छापेमारी कर ग्राम शाहपुर से 278 बोतल देशी अंग्रेजी शराब और 900 बोतल नेपाली देशी सोफिया शराब बरामद किया है, छापेमारी के क्रम में पुलिस ने दो धंधेबाज ग्राम शाहपुर निवासी सरोज कुमार व हरलाखी थाना के ग्राम गोपालपुर निवासी चंदन कुमार को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन भी जप्त किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी निशिकांत भारती द्वारा गठित इस छापेमारी दल का नेतृत्व डीएसपी सह थाना अध्यक्ष गौरव गुप्ता स्वयं कर रहे थे। जिसमें थाना के एस आई शशिभूषण सिंह, एस आई शिव कुमार सिंह, एस आई संतोष कुमार, ए एस आई मुकेश कुमार, पीटीसी संतोष कुमार सहित पुलिस बल भी शामिल थे। इस संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ निशिकांत भारती ने कहा कि वरीय अधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में वाहन जाँच व अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। उक्त मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों का स्वास्थ्य जाँच कराने के बाद न्यायालय के समक्ष उपस्थापन हेतु भेज दिया गया है।