मुख्यमंत्री के मधुबनी आगमन पर ,सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पंहुची दरभंगा रेंज की डीआईजी,
स्थल का निरीक्षण करते डीआईजी
खुटौना
प्रखंड के दुर्गीपट्टी गांव में सीएम नितीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर तैयारी अब जोरों पर है। दरभंगा रेंज की डीआईजी स्वपना जी मेश्राम ने मंगलवार को दुर्गीपट्टी का दौर किया जहां जिला एसपी योगेन्द्र कुमार तथा डीएसपी सुधीर कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। डीआईजी ने हैलिपैड, अमृतसरोवर, पंचायत सरकार भवन तथा सभा स्थल समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। डीआईजी ने यह सुनिश्चित किया कि सीएम यात्रा के दरम्यान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह का कोई चुक ना हो। सीएम कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी और प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने भी मंगलवार को दुर्गीपट्टी का दौरा किया जहां अमृतसरोवर, मनरेगा पार्क, हैलिपैड, सभा स्थल, पंचायत सरकार भवन तथा विद्यालय का निरीक्षण कर अधिकारी व कर्मियों को कार्य ससमय पुरा करने का निर्देश दिया। वहीं स्थानीय सांसद रामप्रीत मंडल ने यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह यात्रा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनसमस्याओं को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। क्षेत्र के लोगों से यात्रा और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। इस यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह का माहौल है। इस यात्रा को लेकर पंचायत का विकास जोरो-शोर पर है। सड़क से लेकर योजनाओं तक का लाभ लोगों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं