मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के लिए डीएम और एसपी ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
मिथिला हाट के बैंक्वेट हॉल में जुटे जिले के तमाम मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी
9 जनवरी को सुबह सभी पॉइंट पर होगा मजिस्ट्रेट और पुलिस की ब्रीफिंग
10 जनवरी को उसी जगह होगा मॉक ड्रिल
सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की चुक बर्दाश्त नहीं
मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग करते डीएम, साथ में एसपी, डीडीसी, एडीएम व अन्य
झंझारपुर
मोहन झा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी जिले में 11 जनवरी को प्रवेश करेंगे और 13 जनवरी को यहां से प्रस्थान करेंगे। उनके इस अवधि में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम और सुरक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने मिथिला हाट के बैंकेट हॉल में बुधवार को सभी तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी ,कर्मी के साथ ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग में बारी-बारी से डीएम और एसपी ने सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी दी। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि 11 जनवरी के शाम को सीएम का कोई कार्यक्रम नहीं है। 12 जनवरी को 10:30 बजे अररिया संग्राम दुर्गास्थान हेलीपैड पर पहुंचेंगे। अररिया संग्राम में दो हेलीपैड बनाया गया है। मुख्यमंत्री का हेलीपैड दुर्गा स्थान के समीप है। उस स्थल पर मिलने वालों की सूची पहले से अपडेट करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि सांसद संजय झा के आवास पर मुख्यमंत्री से मिलने वालों की भी सूची रहेगी। बिना सूची के किसी लोगों को मिलने नहीं दिया जाएगा। एसपी योगेंद्र कुमार ने स्पष्ट कहा कि तैनात किए गए पॉइंट पर 9 जनवरी को सुबह 10:00 बजे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी के साथ फिर से ब्रीफिंग की जाएगी। 10 जनवरी को मुख्यमंत्री कारकेट और सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल और रिहल्सल किया जाएगा। अधिकारी द्वय ने चेताया कि अपने-अपने पॉइंट पर सभी जमे रहेंगे। सभी ऑन ड्यूटी स्टाफ का नाश्ता और भोजन भी उनके जगह पर मिल जाएगा। सभी लोग संबंधित थाना के एसएचओ, एसडीपीओ और पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर सेव रखेंगे। किसी स्थल पर अगर समय पर पुलिस न पहुंचे या नाश्ता भोजन न पहुंचे तो कंट्रोल रूम पर सूचना देने के लिए कहा गया। मिथिला हाल बैंक्वेट हॉल में सीएम की समीक्षा बैठक-मुख्यमंत्री प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों की साथ समीक्षा बैठक करेंगे। हाल के अंदर बैठने और रोशनी नए तरह से प्रबंध की गई है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि जिले में चार जगह मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है।
जिसमें सबसे पहले 12 जनवरी को दुर्गी पट्टी, फिर खजौली के सुक्की साइफन के बाद झंझारपुर का कार्यक्रम है। झंझारपुर में विदेश्वर स्थान के समीप नहर का उद्घाटन और अररिया संग्राम के रिवर फ्रंट एवं जीविका भवन का उद्घाटन शामिल है। बैंक्वेट हाल में मीटिंग करेंगे। डीएम ने स्पष्ट किया कि मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी पटना से आना बाकी है। उसके बाद ही अंतिम रूप से समय का निर्धारण किया जाएगा। कितने योजनाओं का यहां पर उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे, इसकी भी जानकारी कार्यक्रम आने के बाद ही दी जाएगी।
सांसद के आवास पर रहेगी थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था -मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अररिया संग्राम में राज्यसभा सांसद, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री संजय झा के आवास पर ही रखेंगे। इस आवास पर थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आवास के अंदर प्रवेश के एकमात्र मार्ग पर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। आवास पर तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट और सुरक्षा अधिकारी को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री के 11 और 12 को यहां रात्रि प्रवास के कारण सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है। 21 ड्रॉप गेट बनाए गए -झंझारपुर में विदेश्वर कट से लेकर अररिया संग्राम प्रवेश और निकासी तक 21 जगह पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। ड्रॉप गेट के अंदर और पास रखने वाले के ही प्रवेश की जाएगी। डीएम ने अतिरिक्त लोगों को पास इशू करने वाले अधिकारी को चेताया कि वह सूची के साथ उनका वाहन नंबर भी देंगे। ताकि ड्रॉप गेट पर तैनात मजिस्ट्रेट को प्रवेश में सुविधा मिल सके