January 8, 2025

ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आम लोगों के लिए काफी उपयोगी::- डॉ बी झा मृणाल

0
फीता काटकर उद्घाटन करते
बेनीपट्टी
विनायक हॉस्पिटल पटना के निदेशक डॉ.बी. झा  मृणाल  के नेतृत्व ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का कार्यक्रम जारी है। प्रत्येक सप्ताह बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की जो कार्यक्रम संचालित है उससे ग्रामीण क्षेत्रों के आम लोगों को काफी लाभ पहुंच रही है। आम लोगों के द्वारा अस्पताल के निदेशक डॉ बी झा मृणाल के प्रति लोगों में काफी प्रसन्नता बढ़ने लगी है। रविवार को बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के कलुआही प्रखंड के राजराजेश्वरी मंदिर डोकहर मंदिर के परिसर मे स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. गोबिन्द झा ने किया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हजारों लोगों ने अपना विभिन्न बीमारियों का जांच कराया। जिसमें करीब 500 से अधिक रोगियों को कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शिविर में सभी जांच फ्री में कराया गया और फ्री में ही दवाई दी गई। शिविर में नेत्र रोग,हड्डी एवं नस रोग, बीपी, सुगर, सहित सभी रोगों की जाँच की गई। शिविर मे सुबह से ही मरीज़ों की लंबी कतार लगी रही। नेत्र रोग से संबंधित एक सौ मरीजों नि:शुल्क चश्मा दिया गया। सुदूर देहात में ऐसे प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा जाँच शिविर का आयोजन के लिए डॉ. बी. झा मृणाल के प्रति लोगों ने आभार जताया। शिविर मे प्रमुख रूप से मधेपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अजय कुमार झा,सरपंच रामानंद चौधरी, विमल कुमार झा, सदाशिव मिश्र,दिपक झा, चंदन झा, भवेश झा, कृष्णदेव यादव, राकेश रंजन का मुख्य योगदान रहा। शिविर में डॉ. गोबिन्द झा सहित अन्य अतिथियों का पाग डोप्टा से सम्मानित किया गया। इस संबंध में निर्देशक डॉ बी झा मृणाल ने बताया कि कमजोर और आर्थिक रूप से असहाय परिवारों को स्वास्थ्य जांच कर कर मानव सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है इसीलिए मानव की सेवा के लिए मेरा अस्पताल अग्रसर है समय-समय पर बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को लाभ मिलेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!