January 8, 2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जोरदार तैयारी प्रारंभ

0
स्थल का निरीक्षण करते एसपी और एसडीओ
खजौली
प्रखंड के सुक्की घाट टोल स्थित आगामी 12 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की संभावित आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशाशन अलर्ट मोड़ पर है।इस सिलसिले में सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी मधुबनी योगेंद्र कुमार ने स्थलीय जायजा लिया। इस दौरान पुलिस कप्तान श्री कुमार ने मौके पर उपस्थित सदर एसडीओ अश्वनी कुमार से सीएम की आगमन व प्रस्थान की सभी संभावित रूट की जानकारी लिया।वहीं उन्होंने निर्मित हेलीपैड और उनके चारों तरफ बांस बल्ला से हुए बेरिकेटिंग का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए। मौके पर विधायक मीणा कामत,सदर एसडीओ अश्वनी कुमार खजौली प्रभारी एसडीपीओ सदर टू राजीव कुमार,जयनगर प्रशिक्षु एसडीपी अंकुर कुमार,झंझारपुर एसडीपीओ पवन कुमार,मुख्यालय डीएसपी रश्मि,सर्किल इंस्पेक्टर अभय कुमार,थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह,मुखिया अशोक सिंह,अमरेश कुमार,विधायक प्रतिनिधि राम कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!