January 7, 2025

निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन आम गरीब लोगों के हित में::- कैलाश भारद्वाज

0
कार्यक्रम में उपस्थित गण्यमान्य लोग
मधुबनी
लेट्स इंस्पायर बिहार मधुबनी अध्याय एवं क्रिब्स हॉस्पिटल मधुबनी के  सहयोग से निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर एवं सदर अस्पताल मधुबनी और डीएमसीएच पीएमसीएच के सहयोग से रविवार को आयोजन रहिका के मिडिल स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर  किया गया। इस मौके लेट्स इंस्पायर बिहार मधुबनी अध्याय के मुख्य संरक्षक कैलाश भारद्वाज ने कहा कि क्षेत्र में निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर की तारीफ करते हुए कहा कि इस छोटे से शहर  ग्रामीण में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन अभी के समय में बहुत ही बढ़िया प्रयास है।इस शिविर में भाग ले रहे मेडिसिन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला डॉक्टर, नेत्र रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ के द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप से सैकड़ों लोगों को इलाज कर उचित परामर्श दिया गया।लगभग मरीजों की निःशुल्क मेडिकल जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया। इसके साथ ही मुफ्त दवा का वितरण भी किया जा रहा हैं।डॉ अनीता झा  जिला समन्वयक  ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं खुल कर सामने नहीं आती और अच्छे इलाज के सक्षम नहीं होती इसीलिए हम लोग महिला डॉ को भी बुलाए हैं इस निःशुल्क मेडिकल जांच में कि आस पास कि महिलाएं आए और इलाज कराएं और करवा रहे हैं। वहीं राजू झा जिला समन्वयक सह संगठन प्रभारी ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति उचित जागरूकता नहीं है , लोग छोटे छोटे समस्याएं को बिना डॉक्टर से सलाह लिए हुए ग्रामीण चिकित्सक से दवाई ले लेते हैं और उसका परिणाम होता कि वो एक गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं । इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना    , इस शिविर में विभिन्न प्रकार का जांच कर लोगों को उनके शारीरिक समस्याओं का जानकारी देना और उचित सलाह दे  उनको जागरूक करना है।डॉ उदयभूषण निराला, डॉ कुणाल कौशल, कैलाश भारद्वाज, क्रिब्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर नियाज, डॉ अनिता झा, राजू झा, काजोल पूर्वे, रीना सर्राफ , सुनीता गुप्ता, पिंकी भारद्वाज , कृष्णा, नीलेंद्र चौधरी, अरुण राय मेयर ,रीजनल सेकेंडरी स्कूल के ड्रेक्टर डॉ राम श्रृंगार पांडे , डॉ मीनाक्षी, डॉ पीयूष परिमल , सुमन महासेठ  आदि मौजूद थे।
[

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!