मिथिला की सभ्यता और संस्कृति विश्व स्तर पर प्रसंसनीय है, मिथिला विभूति नीलाम्बर बाबू के कृतित्व व व्यक्तित्व अमर है::- प्रो राम बच्चन राय
कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित का उद्घाटन करते अतिथि
बेनीपट्टी
डॉ. नीलाम्बर चौधरी महाविद्याल बेनीपट्टी के परिसर में शुकवार को मिथिला विभूति दरभंगा परमंडल के गौरव व प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. नीलाम्बर चौधरी जी की 91 वीं जन्म जयंती समारोह का आयोजन मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रो. रामबच्चन राय, उपसभापति बिहार विधान परिषद, पटना,मदन सहनी बिहार सरकार मंत्री समाज कल्याण विभाग, संजय कुमार चौधरी कुलपति ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा,मुख्य पार्षद नगर पंचयात बेनीपट्टी मंजू देवी,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद,अरेर दक्षिण के पैक्स अध्यक्ष प्रदीप झा बासु,बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल पूर्व एम एल सी दिलीप चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदन सहनी, विशिष्ट अथिति हरिभूषण ठाकुर बचौल, विधायक,मुख्य वक्ता प्रो.संजय कुमार चौधरी, कुलपति,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा और आँगनतुक अतिथियों के स्वागत की जिम्मेदारी डॉ. दिलीप कुमार चौधरी ने संभाला और अतिथियों का स्वागत मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दुपट्टा व फूल का गुलदस्ता एवं मेमोरेंडम भेंट कर किया गया। आँगनतुक अतिथियों को मिथिला पेंटिंग भी डॉ.नीलाम्बर चौधरी महाविधालय के परिवार की ओर से एवं प्रो. दिलीप चौधरी की ओर से भेंट किया गया ।आँगनतुक अतिथियों के स्वागत सम्मान में स्थानीय कलाकारों ने स्वागत गीत सहित अनेक नृत्य व गीतों को गाकर अतिथियों का भरपूर मनोरंजन कराया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. नीलाम्बर चौधरी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान उपसभापति बिहार विधान परिषद पटना प्रो. रामबच्चन राय ने अपने अभिभाषण में मिथिला की सभ्यता और संस्कृति का कई उदाहरण के माध्यम से प्रसंसा किया साथ ही मिथिला विभूति प्रो. नीलाम्बर चौधरी के कृतित्व व व्यक्तित्व और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना किये। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के मंत्री बिहार सरकार मदन सहनी ने कहा कि प्रो. नीलाम्बर जी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है और उन्होंने जो विद्यालय का निर्माण कराया उससे यह पता चलता है कि शिक्षा से उनका लगाव काफी सराहनीय था।
जिसे मिथिला के लोग कभी भुला नहीं सकते हैं।वहीं अपने अभिभाषण में मधुबनी सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल व कुलपति ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कार्यक्रम में कहा कि इस महाविद्यालय को अपगरेट करने के लिए आने वाले दिनों में प्रयास किया जायेगा साथ ही महाविद्यालय परिसर में एक आईटी भवन का भी निर्माण कराने का प्रस्ताव सरकार से रखा जायेगा ताकि भविष्य में मिथिला के लोग इससे लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की तीन छात्राओं ने मिथिला के लोक नृत्य झिझया की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।इस कार्यक्रम में उपस्थित बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी को आंगनबाड़ी संघ बेनीपट्टी की अध्यक्षा सबनम झा ने ज्ञापन सौपते हुए अपनी कुछ मांगो को भी रखा जिसपर श्री सहनी ने कहा की इस पर विचार किया जायेगा।कार्यक्रम के अंत में मंच का संचालन कर रहे अखिलेश झा एवं प्रो. भवानंद झा ने आँगनतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर बौवा राम मिश्र, राम नारायण झा,महानन्द झा, मुनेश्वर झा, ललित कुमार मिश्र, अशोक झा, जदयू नेता संजीव झा मुन्ना,मदन कर्ण, ब्रह्मकुमार झा,प्रो.अकील अहमद, मोजाम्मिल साजिद, तौहीद आलम, शादाब मनज़र, फैज़ान अहमद सहित बड़ी तादाद में लोग उपस्थित थे।