January 4, 2025

हजारों श्रद्धालु ने नव वर्ष के अवसर पर देव मंदिरों में की पूजा अर्चना

0
उच्चैठ भगवती स्थान में भक्तों की भीड़
मधुबनी
नव वर्ष 2025 के अवसर पर जिले के विभिन्न देवी मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।  सुबह 3:बजे से ही देव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी।  देर शाम तक भक्तों के द्वारा देव मंदिरों में पूजा अर्चना करते देखा गया। नव वर्ष को जिले के लोगों ने उत्सव के रूप में मनाया है। प्रत्येक परिवार में खुशियों का माहौल देखा गया। लोग अपने परिवार के साथ देव मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की वही जिले के ऐतिहासिक दर्जनों स्थल पर जाकर परिवार के साथ पिकनिक भी मनाया। खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। नव वर्ष के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की भीड़ भी देखी गई। युवा युक्तियों के द्वारा सेल्फी खींचने का होड देखा गया । जिले के उच्चैठ भगवती स्थान, कपिलेश्वर देव मंदिर, उगना महादेव स्थान, ब्रह्मपुर महादेव स्थान ,फुलहर देवी मंदिर, गाडेश्वर स्थान, कोयलक भगवती स्थान, के के अलावा जिले के विभिन्न देवी मंदिरों में महादेव मंदिरों में दिनभर पूजा अर्चना लोगों के द्वारा किया गया जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने भी जिला वासियों क को को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है। दूसरी ओर नव वर्ष के अवसर पर मिठाई की दुकान में भीड़ देखा गया । नव वर्ष के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और हरी नाम भजन का भी आयोजन किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!