January 3, 2025

नववर्ष की पूर्व संध्या पर डीएम ने समस्त जिलेवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

0
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा 
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर समस्त जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि नया साल सभी के जीवन मे नई उमंग,प्रेम,भाईचारे एवं सदभावना  का साल हो।  जिलेवासियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।  विधिव्यवस्था के साथ-साथ सरकार की सभी कल्याकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ स्वच्छ प्रशासन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जल-जीवन -हरियाली अभियान के साथ-साथ ,नशामुक्ति , दहेहजप्रथा एवं बालविवाह उन्नमूलन जैसे समाज सुधार अभियान में व्यापक जनसहभागिता को लेकर जिला प्रशासन दृढसंकल्पित है। सरकार की जिले में चल रही विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ शत-प्रतिशत कार्यान्वयन कराना प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर बेहतर माहौल बनाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं में और भी अधिक सुधार हेतु लगातार प्रयास जारी हैं। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!