जीवन में मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है ::- डॉ बी झा मृणाल
जांच शिविर का उद्घाटन करते
बेनीपट्टी
विधानसभा क्षेत्र बेनीपट्टी के करही गांव में रविवार को निःशुल्क आंख जांच मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। पटना के पालिका विनायक हॉस्पिटल के द्वारा कुशल चिकित्सकों की मौजूदगी में मेडिकल कैंप का उद्घाटन स्थानीय डॉ विनोद झा, श्याम सिंह, राम दिवस चौधरी, अनिल राय, संजय चौधरी, दिनेश सिंह, चंदन सिंह, विमल झा, वरुण झा, सरोज झा, पप्पू सिंह, अमन मिश्रा, अवधेश साफी के द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर किया गया। मेडिकल कैंप सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मेडिकल कैंप में रात के 8 बजे तक लोग पहुंचते रह। जिसमें करही, नवकरही, परजुआर सहित आस पास के दजनो गांवों के करीब 1100 जरूरतमंद लोगों ने आंख रोग का उपचार कराया। विशेषज्ञ डॉ गौरव कुमार, फिजिशयन डॉ सुशांत, डॉ मैत्री से अपनी जांच कराई व दवाइयां प्राप्त की. साथ ही करीब 200 जरुरतमंदों को निःशुल्क चश्मा भी दिया गया। कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगी साथियों का धन्यवाद डॉ बी झा मृणाल ने दिया । डॉ मृणाल ने कहा कि जीवन में मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। मालूम हो कि इनके द्वारा बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में कई मेडिकल कैंप लगाया गया है जिससे आम लोगों को का भी लाभ प्राप्त हुआ है।