December 29, 2024

अम्बेडकर को मानने वालों ने गृह मंत्री अमित साह से नारजगी में निकाला विशाल शव यात्रा 

0
कार्यक्रम में शामिल नेतागण 
बेनीपट्टी 
राज्य सभा में भारतीय  संविधान के निर्माता बाबा साहब ड्रॉ भीमराव आंबेडकर  के संबंध भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह  के द्वारा अपमानजनक,आपत्तिजनक सामंती व मनुवादी विचारधारा के तहत दिए ब्यान के खिलाफ में शनिवार को “संविधान-आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा बेनीपट्टी तथा  विभिन्न बहुजनवादी संगठनों  के तत्वाधान में गृह मंत्री अमित शाह का शव यात्रा ड्रॉ लोहिया चौक से ड्रॉ अम्बेडकर चौक तक जिला प्रधान महासचिव अजित पासवान पूर्व मुखिया,राजद प्रखंड अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद राम वरण राम,संगठन प्रखंड संरक्षक राजेंद्र साफी,संगठन के जिलाध्यक्ष ड्रॉ राम नरेश पासवान,प्रखंड महासचिव राजद कामेश्वर यादव,गरीब गुरुवा अधिकार मंच जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद,राजद अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो० अरशद के संयुक्त नेतृत्व में गाजा बाजा के साथ जुलुश निकाला गया।ड्रॉ अम्बेडकर चौक पर तड़ीपार तानाशाही गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया तथा नुक्कड़ सभा ड्रॉ राम नरेश पासवान की अध्यक्षता  तथा राम वरन राम के संचालन में किया गया।अजित पासवान ने कहा कि अमित शाह  ने ड्रॉ अम्बेडकर के प्रति जो ब्यान दिया है जिससे करोड़ों बहुजन समाज आहत है जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगा व इस्तीफा नहीं दिया तो आंदोलन जारी रहेगा।राम वरन राम,कामेश्वर यादव द्वेय ने कहा कि संविधान के शपथ खाने वाले अमित शाह आर एस एस, बीजेपी मनुवादी सोच के आधार पर ब्यान की कड़ी निंदा की।राजेंद्र प्रसाद प्रहलाद पासवान,राजेंद्र साफी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पाखंड,अंधविश्वास का जमाना गया। संविधान-विज्ञान का जमाना है।बाबा साहब ,संविधान के सम्मान में बहुजन समाज मैदान में कूद पड़ा जो रुकने वाला नहीं है।उदय शंकर राम,,राम दयाल दास,,कारी शर्मा,नगीना खातून, कलेसिया सदा,मटुक सदा,सुनीता सदा,गंगेश साह,धर्मेंद्र साह,मो०सलीम,राम खेलावन मरर,श्याम यादव,दीपक पासवान,राम किशोर पासवान,राज कपूर पासवान, कमलू राम,केदार मोची,देव नारायण सिंह उर्फ लाल सिंह,मो ०सदाम, बैकु धनकार,विजय पासवान,फैसल अंसारी,शंभू राय सहित सैकड़ों लोगों ने अमित शाह मुर्दाबाद,बाबा साहब जिन्दा बाद के नारों से पूरा बेनीपट्टी गुजमान हो उठा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!